IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने बीच में छोड़ा आईपीएल, परिवार में कई लोग हुए हैं कोरोना संक्रमित
आर अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि अगर जल्द सब ठीक हुआ तो वह टीम के साथ दोबारा जु़ड़ने की कोशिश करेंगे. अश्विन इस वक्त अपने शहर चेन्नई में ही मौजूद हैं, जहां उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आईपीएल 2021 (IPL) के अपने मुकाबले खेल रही है. अश्विन इससे पहले अपनी टीम के साथ मुंबई में थे. अश्विन ने इस सीजन में अभी तक दिल्ली के लिए सभी 5 मैच खेले हैं.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL) में शानदार शुरुआत करने वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने बीच में ही आईपीएल छोड़ने का फैसला लिया है. अश्विन का परिवार इस समय कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ जंग लड़ रहा है और अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है. अश्विन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. रविवार को आईपीएल 2021 में सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) को हराने के बाद उन्होंने इस बात की जानकारी दी. DC vs SRH 20th IPL Match 2021: सीजन के पहले सुपर ओवर में दिल्ली ने हैदराबाद को हराया
आर अश्विन ने मैच के बाद अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, "मैं कल से इस साल के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार इस समय कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहा है. इस मुश्किल समय में मैं उनके साथ खड़े होकर उनका हौसला बढ़ाना चाहता हूं. यदि भविष्य में हालत बेहतर होते हैं तो मैं मैदान में वापसी के बारे में सोच सकता हूं. धन्यवाद."
अश्विन ने कहा कि अगर जल्द सब ठीक हुआ तो वह टीम के साथ दोबारा जु़ड़ने की कोशिश करेंगे. अश्विन इस वक्त अपने शहर चेन्नई में ही मौजूद हैं, जहां उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 के अपने मुकाबले खेल रही है. आर अश्विन इससे पहले अपनी टीम के साथ मुंबई में थे. अश्विन ने इस सीजन में अभी तक दिल्ली के लिए सभी 5 मैच खेले हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने भी इस फिरकी गेंदबाज को पूरा समर्थन दिया और परिवार की सलामती के लिए दुआ मांगी. दिल्ली ने ट्वीट कर लिखा, “अश्विन, इस मुश्किल वक्त में हमारी ओर से आपको पूरा समर्थन है. दिल्ली कैपिटल्स में सभी की ओर से आपको और आपके परिवार को ताकत मिले और दुआएं.”
बता दें कि अश्विन ने 23 अप्रैल को ट्वीट में कहा था कि कोरोना की इस महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए जिस तरह से भी हो सकेगा वो सपोर्ट जरूर करेंगे. अश्विन के अलावा कुछ अन्य खिलाड़ी भी टूर्नामेंट बीच में ही छोड़कर लौट चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज लियम लिविंगस्टन पिछले हफ्ते ही बायो-बबल की थकान के कारण टूर्नामेंट से हट गए थे. रविवार को राजस्थान के ऑलराउंडर एंड्र्यू टाय ने भी निजी कारणों से टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया.