IPL 2021, SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा आज का दूसरा मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL) में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच शारजाह (Sharjah) में खेला जाएगा. आज दो मैच खेले जाएगा. दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमें इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद हैं. हैदराबाद की टीम को 7 मैचों में हार मिली है और वो अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है, जबकि पंजाब की टीम 9 मैंचों में 6 में हार और 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर सातवें नंबर पर है. IPL 2021: एमएस धोनी ने इस दिग्गज आलराउंडर को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

सनराइजर्स हैदराबाद अपना पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार गई थी. उसकी आठ मैचों में सातवीं हार थी. वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में पंजाब किंग्स को दो रन से हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद कप्तान केन विलियमसन,डेविड वार्नर, मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा और केदार जाधव भी पिछले मैच में प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे. गेंदबाजी में वो राशिद खान पर बहुत अधिक निर्भर है.

पंजाब किंग्स के पास केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के रूप में आईपीएल की बढ़िया सलामी जोड़ी है. पिछले मैच में भी इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 11.5 ओवर में 120 रन जोड़े थे. लेकिन कोई भी आखिर तक टिककर नहीं खेल पाया. गेंदबाजी में पंजाब का दारोमदार मोहम्मद शमी पर है. उन्हें युवा अर्शदीप सिंह का भी अच्छा साथ मिल रहा है.

इस मैच में इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

डेविड वार्नर

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर का बल्ला अभी तक ज्यादा कमाल नहीं किया हैं. डेविड वार्नर का अच्छे फॉर्म में आना बहुत जरुरी हैं. अगर आज का भी मुकाबला एसआरएच हार गई तो उसके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा. आज के मैच में सबकी नजर वार्नर पर ही टिकी रहेगी.

केएल राहुल

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल अच्छे फॉर्म में चल रहे है इसके बावजूद उनकी टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं. इस मैच में राहुल को टीम के लिए और बेहतर करना होगा. इस मैच में केएल राहुल पर भी सबकी नजर रहेगी.

मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी पर टीम को जीत नहीं दिला पाई. इस मैच में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की जोड़ी से काफी उम्मीदें हैं. मयंक अग्रवाल को इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

हेड टू हेड

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 17 बार मैच खेल चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पंजाब किंग्स को 5 मुकाबले में जीत मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन सिर्फ एक मुकाबला जीत सकी है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की थी.

कुल मैच: 17

सनराइजर्स हैदराबाद जीता: 12

पंजाब किंग्स जीता: 5

संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडम मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, फैबियन एलन, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई.

सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद.