IPL 2021, RCB vs SRH: आरसीबी और हैदराबाद के बीच होगा महामुकाबला, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड
आईपीएल में अब तक हैदराबाद और बैंगलोर के बीच 20 बार भिड़ंत हुई है जिसमें 10 बार बाजी हैदराबाद ने मारी है. वहीं आरसीबी ने केवल आठ मुकाबले जीते हैं जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला. आरसीबी के कप्तान कोहली अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं लेकिन वे अच्छी लय में दिख रहे हैं.
मुंबई: विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में आरसीबी (RCB) ने लगातार दूसरे साल प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है. आईपीएल (IPL 2021) के इस सीजन में आरसीबी के अभी भी दो मैच बाकी है और विराट कोहली की निगाहें टॉप 2 में जगह बनाने पर होगी. आज आरसीबी का मुकाबला हैदराबाद (SRH) से हैं. यह मुकाबला अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी 16 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. वहीं हैदराबाद चार अंक के साथ तालिका में अंतिम स्थान पर है. IPL 2021, RCB vs SRH, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें आरसीबी और हैदराबाद की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
आईपीएल में अब तक हैदराबाद और बैंगलोर के बीच 20 बार भिड़ंत हुई है जिसमें 10 बार बाजी हैदराबाद ने मारी है. वहीं आरसीबी ने केवल आठ मुकाबले जीते हैं जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला. आरसीबी के कप्तान कोहली अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं लेकिन वे अच्छी लय में दिख रहे हैं. आज के मैच में कोहली पर सबकी निगाहें होंगी। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने पिछले मैच में लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया था.
अंक तालिका की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स 20 अंक के साथ टॉप पर है दूसरे नंबर पर 18 अंक लेकर सीएसके हैं. टॉप 2 में पहुंचने के लिए आरसीबी को आज हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करना होगा. कप्तान विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि दो मैच बाकी रहते प्लेऑफ में जगह बनाना बड़ी बात है और अब उनका लक्ष्य टॉप 2 में रहने का है.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
मोहम्मद सिराज को आईपीएल में 50 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट की जरूरत है.
रिद्धिमान साहा को टी20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर 100 कैच तक पहुंचने के लिए 2 कैच चाहिए.
मनीष पांडे आईपीएल में 3,500 रन पूरे करने से 9 रन दूर हैं.
आरसीबी की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 16 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है.
मनीष पांडे को भी टी20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने के लिए 26 रन चाहिए.
आईपीएल में राशिद खान ने एबी डिविलियर्स को 37 गेंदों में तीन बार आउट किया है.
एक सीजन में बतौर भारतीय गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में हर्षल पटेल सिर्फ दो विकेट पीछे हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 में 26 विकेट झटके हैं, वहीं भुवनेश्वर कुमार (27) उनसे ऊपर हैं.
आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को 250 छक्के पूरे करने के लिए एक छक्के की जरूरत हैं. अगर आज के मैच में डिविलियर्स ने 3 छक्के जड़ दिए तो वो क्रिस गेल के बाद आईपीएल में 250 छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.