IPL 2021, RCB vs KKR: विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकते है ये अनोखा रिकॉर्ड

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपने कप्तानी में एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता हैं. कोहली की कोशिश होगी कि उनकी कप्तानी के इस आखिरी सीजन में वो आरसीबी का आईपीएल खिताब का सूखा खत्म कर सकें. दूसरी तरफ आरसीबी शानदार फॉर्म में है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे कम से कम तीन मैच जीतने की जरूरत है.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज तीन बार की फाइनलिस्ट आरसीबी (RCB) का मुकाबला दो बार की चैंपियन केकेआर (KKR) से होगा. यह टूर्नामेंट का 31वां मुकाबला होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. मैच से पहले कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का एलान करके सभी को चौंका दिया है. कोहली ने कल इस बात जानकारी दी थी. IPL 2021: आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली, इन खिलाड़ियों के सिर सज सकता है का कप्तानी का ताज

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपने कप्तानी में एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता हैं. कोहली की कोशिश होगी कि उनकी कप्तानी के इस आखिरी सीजन में वो आरसीबी का आईपीएल खिताब का सूखा खत्म कर सकें. दूसरी तरफ आरसीबी शानदार फॉर्म में है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे कम से कम तीन मैच जीतने की जरूरत है. इसके अलावा ऐसे अन्य कई रिकॉर्ड हैं जो आज के मैच में कोहली बना सकते हैं.

ये अनोखा रिकॉर्ड बना सकते हैं किंग कोहली-

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली आज आईपीएल का अपना 200वां मैच खेलेंगे. आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले वो पांचवे खिलाड़ी होंगे. कोहली से पहले सीएसके के कप्तान एमएस धोनी, सुरेश रैना, केकेआर के दिनेश कार्तिक और मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ये कारनामा किया हैं.

इसके अलावा किंग कोहली इस मैच में अगर 71 रन बना लेते हैं तो वो टी20 के इतिहास में 10000 रन स्कोर करने वाले दुनिया के पांचवे बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली से पहले ये अनोखा रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और पाकिस्तान के शोएब मलिक के नाम हैं.

आईपीएल 2021 के पहले चरण के दौरान विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में कोहली आईपीएल में अपने 6000 रन पूरे किए थें. आईपीएल के इतिहास में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

आईपीएल में विराट कोहली का रिकॉर्ड-

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं विराट कोहली ( 6076 रन)

सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में पांचवे पायदान पर मौजूद हैं कोहली (199 मैच)

सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर (5 शतक)

सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर (40 अर्धशतक)

सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर (524 चौके)

सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पांचवे स्थान पर (205 सिक्सर)

अंक तालिका में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम आरसीबी 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. जबकि केकेआर ने सात मैचों में केवल दो में जीत दर्ज की और 7वें स्थान पर है. केकेआर और आरसीबी के बीच में हेड टू हेड में कड़ी टक्कर रही है. दोनों टीमें अब तक कुल 27 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें से 14 मैचों में कोलकाता को जीत मिली है. वहीं आरसीबी ने 13 मैच जीते हैं. आज के मैच में सबकी निगाहें विराट कोहली पर टिकी होगी.

Share Now

\