मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी हैं. आज दूसरा मुकाबला आरसीबी (RCB) और केकेआर (KKR) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के पहले चरण में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया था. पहले चरण में सात में पांच मैच जीतने वाली आरसीबी अपनी उसी लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं दो बार की चैंपियन केकेआर नए सिरे से शुरुआत करना पसंद करेगी. IPL 2021: विराट कोहली ने RCB के इन खिलाड़ियों को लेकर दिया चौकाने वाला बयान, कहीं ये बातें
अंक तालिका में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम आरसीबी 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि केकेआर ने सात मैचों में केवल दो में जीत दर्ज की और 7वें स्थान पर है. ऑयन मॉर्गन की अगुवाई वाली केकेआर को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें सभी मुकाबले जीतने पड़ेंगे. दूसरी तरफ आरसीबी शानदार फॉर्म में है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे कम से कम तीन मैच जीतने की जरूरत है. आईपीएल के पहले चरण के मैच में आरसीबी ने केकेआर को 38 रन से हराया था.
हेड टू हेड
केकेआर और आरसीबी के बीच में हेड टू हेड में कड़ी टक्कर रही है. दोनों टीमें अब तक कुल 27 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें से 14 मैचों में कोलकाता को जीत मिली है. वहीं आरसीबी ने 13 मैच जीते हैं.
कुल मैच: 27
केकेआर जीता: 14
आरसीबी जीता: 13
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
विराट कोहली
विराट कोहली का बल्ला खामोस हो गया है. विराट का फॉर्म में ना रहना सबसे बड़ी हार की वजह है. आधा टूर्नामेंट करीब-करीब हो गया है. विराट का फॉर्म में आना टीम बहुत जरुरी है. केकेआर के खिलाफ कप्तान कोहली का रिकॉर्ड बढ़िया है. आज अगर विराट का बल्ला चला तो केकेआर के गेंदबाजों की खैर नहीं. आज के मैच में सबकी निगाहें विराट कोहली पर टिकी होगी.
आंद्रे रसेल
केकेआर के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल का इस सीजन में अभी तक बल्ला उतना धमाल नहीं मचाया है. आंद्रे रसेल का बल्ले चलता है तो अच्छे-अच्छे पसीना छोड़ देते है. आज के मैच में केकेआर को रसेल से काफी उम्मीदें है.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
विराट कोहली केकेआर के विरुद्ध मैदान पर उतरते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल लेंगे। यह उनका आईपीएल में 200वां मैच होगा. आईपीएल में विराट 200 मुकाबले खेलने वाले को पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे.
दिनेश कार्तिक को आईपीएल में चार हजार रन पूरे करने के लिए 54 रन की दरकार है. वह इस को आंकड़ा छूने वाले 7वें भारतीय और कुल 11वें खिलाड़ी होंगे.
आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स 250 छक्के जड़ने के लिए सिर्फ 5 सिक्स की जरूरत है. वह क्रिस गेल के बाद आईपीएल में 250 छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
केकेआर: शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्ग्यूसन और संदीप वॉरियर.
आरसीबी: देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, वनिंदु हसारंगा, शाहबाज अहमद, काइल जैमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.