IPL 2021, RCB vs CSK: सीएसके के खिलाफ Virat Kohli बना सकते है ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले होंगे पहले भारतीय बल्लेबाज

बतौर कप्तान विराट कोहली अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे हैं. दूसरे चरण के पहले मुकाबले में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था. आज आरसीबी अपने दूसरे मुकाबले में सीएसके के खिलाफ वो किसी भी हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. इस मैच में अगर विराट कोहली एक अच्छी पारी खेलते हैं तो वो एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज तीन बार की फाइनलिस्ट आरसीबी (RCB) का मुकाबला तीन बार की चैंपियन सीएसके (CSK) से होगा. यह टूर्नामेंट का 35वां मुकाबला होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर सभी की निगाहें टिकी होंगी जिन्होंने पिछले साल आईपीएल में सीएसके के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी.  टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने MS Dhoni को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया ड्रेसिंग रूम का हाल

बतौर कप्तान विराट कोहली अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे हैं. दूसरे चरण के पहले मुकाबले में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था. आज आरसीबी अपने दूसरे मुकाबले में सीएसके के खिलाफ वो किसी भी हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. इस मैच में अगर विराट कोहली एक अच्छी पारी खेलते हैं तो वो एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. एक ऐसा आंकड़ा जिसे अब तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं छू सका है.

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा छूने के बेहद करीब हैं. विराट को 10 हजार रन पुरे करने के लिए सिर्फ 66 रनों की जरूरत है. कोहली ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और लीग क्रिकेट में 312 मैच खेले हैं. इस दौरान कोहली ने 9934 रन बनाए हैं. अगर आज वो 66 रन बना लेते हैं तो वो 10 हजार टी20 रन बनाने वाले पहले भारतीय और दुनिया में पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे.

इन भारतीय बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में बनाए है सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली - 9934 रन

रोहित शर्मा - 9348 रन

सुरेश रैना - 8621 रन

बता देन कि टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने 446 टी20 मैचों में 14261 रन बनाए हैं.  टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब भी टॉप पर बने हुए हैं. विराट कोहली ने 90 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक 3159 बनाए हैं और वो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 3 हजार का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट के नाम 28 अर्धशतक हैं.

Share Now

\