IPL 2021, RCB vs CSK: विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

विराट कोहली इस मैच में अगर 66 रन बना लेते हैं तो वो टी20 के इतिहास में 10000 रन स्कोर करने वाले दुनिया के पांचवे बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली से पहले ये अनोखा रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और पाकिस्तान के शोएब मलिक के नाम हैं.

आरसीबी और सीएसके (photo Credits: Twitter)

मुंबई: आज सीएसके (CSK) और आरसीबी (RCB) के बीच आज शारजाह (Sharjah) में आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 35वां मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपना दूसरा मुकाबला खेलेंगी. सीएसके का पलड़ा आरसीबी की तुलना में भारी नजर आ रहा है. सीएसके के खिलाड़ी इस बार कोई कसर छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. सीएसके शानदार फॉर्म में चल रही हैं. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. बतौर कप्तान Virat Kohli ने T20 में बनाए हैं कई बड़े रिकॉर्ड, उनकी कप्तानी के आंकड़ों पर एक नजर

अगर आरसीबी को ये मुकाबला जीतना है तो देवदत्त पडिक्कल और कप्तान विराट कोहली को अच्छी शुरुआत करनी पड़ेगी. वहीं ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों को भी अपने बल्ले का जलवा दिखाना पड़ेगा. सीएसके के पास इंग्लैंड के आलराउंडर सैम करन के रूप में अच्छा विकल्प है जिन्होंने पिछले साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

विराट कोहली इस मैच में अगर 66 रन बना लेते हैं तो वो टी20 के इतिहास में 10000 रन स्कोर करने वाले दुनिया के पांचवे बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली से पहले ये अनोखा रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और पाकिस्तान के शोएब मलिक के नाम हैं.

आईपीएल इतिहास में रन बनाने के मामले में सुरेश रैना चौथे नंबर पर हैं. रैना आज इस लीग में 5500 रनों का आंकड़ा पार सकते हैं. ऐसा करने में अब तक सिर्फ विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा ही सफल रहे हैं.

आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स 250 छक्के जड़ने के लिए सिर्फ 5 सिक्स की जरूरत है. वह क्रिस गेल के बाद आईपीएल में 250 छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.

अंक तालिका में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम आरसीबी 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. आईपीएल 2021 की अंकतालिका में सीएसके 8 में से 6 मैच जीतकर दूसरे स्‍थान पर बनी हुई है. दोनों टीमें अब तक कुल 27 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान सीएसके ने कुल 17 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं आरसीबी को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है. एक मैच का नतीजा नहीं निकला. सीएसके का पलड़ा भारी रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI W vs RCB W T20 Stats: WPL में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच महा मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

WPL 2026 Schedule And Live Streaming Details: कब से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन? भारत में कहां देखें सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण, एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल्स

\