IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के लिए अगले माह फरवरी में एक मिनी ऑक्शन आयोजित होने वाला है. मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम से कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं. ऐसे में बात करें राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिलीज किए गए अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एवं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी टॉम करन और हैदरबाद से रिलीज किए गए बिली स्टैनलेक के बारे में तो इस सीजन इन खिलाड़ियों के लिए विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम बड़ी बोली लगा सकती है.
आरसीबी के पास हमेशा ही उम्दा तेज गेंदबाजों कमी रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज बिली स्टैनलेक (Billy Stanlake) उनकी इस कमी को पूरा कर सकते हैं. स्टैनलेक ने अबतक ऑस्ट्रेलिया के लिए सात वनडे मैच खेलते हुए सात इनिंग्स में 7 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 T20 मैच खेलते हुए 19 इनिंग्स में 20.1 की एवरेज से 27 विकेट चटकाए हैं. वहीं बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने इस घरेलू टूर्नामेंट में छह मैच खेलते हुए छह इनिंग्स में सात सफलता प्राप्त की है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 में RCB के लिए ये 3 तूफानी ओपनर खिलाड़ी हो सकते हैं फायदेमंद
इसके अलावा आरसीबी के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी टॉम करन (Tom Curran) भी काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. टॉम गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले और क्षेत्ररक्षण से भी मैदान में काफी कारगर साबित होते हैं. इसके अलावा आरसीबी की टीम का चुनाव