IPL 2021: अगर आईपीएल 2021 से बाहर होते हैं Jofra Archer तो RR के लिए ये 3 गेंदबाज हो सकते हैं बेहतर विकल्प
जोफ्रा आर्चर (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: भारत (India) के खिलाफ खेले गए आखिरी T20 मुकाबले में इंग्लैंड (England) के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें स्वदेश वापस लौटना पड़ा. चोट के कारण जोफ्रा आर्चर वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. वहीं ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वह अपनी इस गंभीर चोट के कारण अप्रैल में शुरू हो रहे आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन से भी बाहर हो सकते है और अगर ऐसा हुआ तो ये राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि जोफ्रा आर्चर अपनी जोट का इलाज कराने के बाद वापस लौट सकते हैं.

ईसीबी का मेडिकल स्टाफ अप्रैल में उनकी चोट का जायजा लेगा इसके बाद ही ये फैसला लिया जाएगा कि आईपीएल में खेलने के लिए वो इंडिया आएंगे या नहीं. अगर जोफ्रा आर्चर आईपीएल से बाहर होते है तो बाकी के गेंदबाजों के लिए अपने आपको साबित करने का अच्छा मौका रहेगा. आर्चर के बाहर होने पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम दूसरे गेंदबाजों को साइन कर सकती है, जो इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- IPL में अगले साल से होंगी 10 टीमें, मई में 2 नई टीमों के लिए होगी नीलामी

3 गेंदबाज जो जोफ्रा आर्चर की जगह ले सकते हैं:

मिशेल मैकक्लेनाघन (Mitchell McClenaghan):

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल मैकक्लेनाघन पिछले कुछ सालों से मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके है. इस बार मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया. आईपीएल ऑक्शन में इस बार मिशेल मैकक्लेनाघन को किसी ने अपने टीम में जगह नहीं दिया. जोफ्रा आर्चर के बाहर होने के बाद राजस्थान रॉयल्स, मिशेल मैकक्लेनाघन को अपनी टीम में जगह दे सकती है.

बिली स्टेनलेक (Billy Stanlake):

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बिली स्टैनलेक भी जोफ्रा आर्चर की जगह ले सकते है. बिली स्टैनलेक की खासियत है कि वो लगातार 145 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. बिली स्टैनलेक ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान भी किया था. आईपीएल में बिली स्टैनलेक को सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से केवल छह मैच खेलने का मौका मिला था.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: अगर CSK फाइनल में पहुंचा तो Sam Curran न्यूजीलैंड के खिलाफ छोड़ देंगे पहला मैच

शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell):

वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज की जितनी तारीफ की जाए कम है. शेल्डन कॉटरेल, वेस्टइंडीज के सफल गेंदबाजों में से एक है. शेल्डन कॉटरेल ने वेस्ट इंडीज को कई मैच भी जिताए हैं. आईपीएल में शेल्डन कॉटरेल किंग्स XI पंजाब का हिस्सा थे. शेल्डन कॉटरेल भी एक बढ़िया विकल्प है.

हालांकि अभी तक राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की तरफ से आर्चर को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है.