IPL 2021 के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने से इन 3 टीमों को हुआ फायदा, जानें कैसे
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को देश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल 2021 के बीच सीजन में रोके जानें से कुछ टीमों को फायदा हुआ है. दरअसल आईपीएल 2021 में कुछ टीमों के खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से इस लीग से बाहर हो गए हैं या पहले से ही हैं.
नई दिल्ली, 5 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन को देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बीच सीजन में रोके जानें से कुछ टीमों को फायदा हुआ है. दरअसल आईपीएल 2021 में कुछ टीमों के खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से इस लीग से बाहर हो गए हैं या पहले से ही हैं. वहीं कुछ स्टार खिलाड़ी भारत की दिन प्रतिदिन बिगड़ती स्थिति को देखते हुए स्वदेश लौट गए हैं. ऐसे में आईपीएल 2021 के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने से कुछ टीमों को अप्रत्यक्ष रूप फायदा हुआ है. जिन तीन टीमों को आईपीएल के 14वें सीजन के स्थगित होने से ज्यादा लाभ हुआ है उनके नाम इस प्रकार हैं-
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals):
इस लिस्ट में पहला नाम संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स का आता है. आरआर की टीम को इस साल काफी मजबूत टीम मानी जा रही थी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने व कुछ खिलाड़ियों के बीच सीजन स्वदेश लौट जानें से राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. आईपीएल 2021 में एक समय टीम के पास विदेशी खिलाड़ियों के रूप में महज चार खिलाड़ी ही मौजूद थे. ऐसे में आईपीएल के स्थगित होने से टीम के खिलाड़ियों को चोट से उबरने व नए खिलाड़ियों को टीम में जोड़ने का मौका मिल गया है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के बाद Dale Steyn ने एक फैन का उड़ाया जोरदार मजाक, जानें वजह
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals):
आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले ही दिल्ली को अपने कप्तान के रूप में बड़ा झटका लगा था. दरअसल टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के वजह से इस सीजन बाहर हो गए थे. वहीं टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बीच सीजन अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए घर लौट गए. ऐसे में आईपीएल 2021 के स्थगित होने से दिल्ली की टीम को भी फायदा हुआ है. दोबारा आईपीएल शुरू होने पर टीम को अपने पूर्व कप्तान एवं अनुभवी खिलाड़ी अश्विन की सेवाएं दोबारा प्राप्त होंगी.
पंजाब किंग्स (Punjab Kings):
इस लिस्ट में तीसरा नाम पंजाब किंग्स का आता है. आईपीएल 2021 के बीच सीजन में ही जबरदस्त फॉर्म में चल रहे टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) गंभीर बीमारी की वजह से अस्पताल पहुंच गए. ऐसे में आईपीएल के दोबारा शुरू पर राहुल के टीम के साथ जुड़ने की प्रबल संभावनाए हैं. इस तरह आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पंजाब को कहीं न कहीं फायदा ही हुआ है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 Suspended: खिलाड़ियों की सुरक्षित घर वापसी के लिए BCCI के साथ मिलकर काम करेंगे- आरसीबी
बात करें आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के प्रदर्शन के बारे में तो टीम अपने आठ मुकाबलों के बाद पांच हार एवं तीन जीत के साथ छह अंक (-0.368) लेकर अंकतालिका में छठवें स्थान पर स्थित है.