IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का चौथा मुकाबला बीते सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गए. खबर के अनुसार उनके बायें हाथ की ऊंगली में फ्रैक्चर आई है. इस घटना के पश्चात् स्टोक्स आईपीएल 2021 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं, हालांकि वह घर नहीं लौट रहे हैं और टीम के साथ बने रहेंगे और मैदान के बाहर से जरूरी इनपुट प्रदान करेंगे. ऐसे में बात करें चोटिल स्टोक्स की जगह आईपीएल 2021 के लिए राजस्थान की टीम में कौन से तीन खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
एलेक्स हेल्स (Alex Hales):
इंग्लैंड क्रिकेट से बाहर चल रहे दिग्गज सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को इस बार आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिला. हेल्स मौजूदा समय में विश्व के विभिन्न क्रिकेट लीग में जमकर तहलका मचा रहे हैं. ऐसे में चोटिल बेन स्टोक्स की जगह राजस्थान रॉयल्स के लिए एलेक्स हेल्स उपर्युक्त खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
बता दें कि हेल्स के पास आईपीएल में खेलने का भी अनुभव प्राप्त है. उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में छह मैच खेलते हुए छह पारियों में 24.7 की एवरेज से 148 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन है.
एरोन फिंच (Aaron Finch):
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच का आता है. फिंच का बिता सीजन कुछ नहीं गुजरा था जिसकी वजह से उनकी टीम आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया, लेकिन फिंच की क्रिकेट काबिलियत पर सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. फिंच का बल्ला चल तो विपक्षी गेंदबाजी की खैर नहीं. ऐसे में राजस्थान के लिए स्टोक्स की जगह फिंच उपर्युक्त खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
एलेक्स कैरी (Alex Carey):
इस लिस्ट में तीसरा एवं आखिरी बड़ा नाम ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर खिलाड़ी एलेक्स कैरी का आता है. कैरी टीम में पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं. इसके अलावा उन्हें मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है.
एलेक्स कैरी को आईपीएल में अबतक कुछ खास मौका नहीं मिला है. अगर उन्हें उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा जाए तो वह टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. कैरी ने आईपीएल में अबतक महज तीन मैच खेलते हुए तीन पारियों में 32 रन बनाए हैं.