IPL: इन 3 खिलाड़ियों को अपनी टीम से कभी रिलीज नहीं करना चाहेगी मुंबई इंडियंस

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चूकी हैं. आईपीएल की अबतक की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस भी आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. ऐसे में बात करें आईपीएल इतिहास में अबतक मुंबई की सफलता में प्रमुख योगदान देने वाले ऐसे तीन प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें मुंबई इंडियंस की टीम कभी रिलीज नहीं करना चाहेगी तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या (Photo Credits: Twitter)

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चूकी हैं. आईपीएल (IPL) की अबतक की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) भी आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. ऐसे में बात करें आईपीएल इतिहास में अबतक मुंबई की सफलता में प्रमुख योगदान देने वाले ऐसे तीन प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें मुंबई इंडियंस की टीम कभी रिलीज नहीं करना चाहेगी तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah):

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के प्रमुख आधारस्तंभ जसप्रीत बुमराह ने टीम की स्थिति की हिसाब से हमेशा गेंदबाजी की है. इसके अलावा वह मौजूदा समय में T20 क्रिकेट के एक प्रमुख तेज गेंदबाज है. ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम उन्हें कभी भी टीम से रिलीज करने की गलती नहीं करेगी.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचा रहे इन 5 युवा खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2021 में लग सकती है करोड़ों की बोली

बात करें उनके T20 क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अबतक आईपीएल में 92 मैच खेलते हुए 92 इनिंग्स में 23.7 की एवरेज से 109 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में बुमराह के नाम दो बार चार विकेट लेने का कारनामा है.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya):

मुंबई इंडियंस के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने टीम के लिए कई अहम मौकों पर बल्ले, गेंद और क्षेत्ररक्षण से टीम को जीत दिलाई है. पांड्या मौजूदा समय में विश्व के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं. ऐसे में मुंबई की टीम उन्हें अपनी टीम से कभी भी रिलीज नहीं करना चाहेगी.

किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard):

इस लिस्ट में तीसरा नाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मौजूदा धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी किरॉन पोलार्ड का आता है. पोलार्ड मैदान में बड़े-बड़े छक्के लगाने के अलावा टीम के लिए गेंदबाजी एवं क्षेत्ररक्षण से भी अहम योगदान देते हैं. इसके अलावा मौका मिलने पर वह टीम के लिए कप्तानी से भी अपनी प्रमुखता व्यक्त करते हैं. ऐसे में मुंबई की टीम उन्हें कभी भी रिलीज करने की गलती नहीं करेगी.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: मोहम्मद अजहरुद्दीन के लिए इस साल इन 5 टीमों के बीच होगी कड़ी टक्कर

बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने अबतक इस टूर्नामेंट में 164 मैच खेलते हुए 147 इनिंग्स में 29.9 की एवरेज से 3023 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम 15 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने इस टूर्नामेंट में इतने ही मुकाबलों की 92 पारियों में 60 विकेट भी चटकाए हैं. आईपीएल में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 44 रन खर्च कर चार विकेट है.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी पर मंडरा रहा संकट? हार्दिक पांड्या बन सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान; रिपोर्ट

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को दो स्तरों में विभाजित करने विचार कर रही भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेट बोर्ड, BGT में दर्शकों की भीड़ ने बढ़ाई सरगर्मी; रिपोर्ट्स

Man Of The Series Awards In Australia: क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज इन दिग्गजों का नाम, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय खिलाड़ियों ने जीते टेस्ट मैन ऑफ द सीरीज़ का अवार्ड  

Jasprit Bumrah injury Updates: जसप्रीत बुमराह की चोट बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता! इंग्लैंड सीरीज़ से बाहर रहने की संभावना, चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी पर रहेगी नजर

\