IPL 2021, MI vs RR: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के सामने टेके घुटने, एमआई को जीत के लिए मिला 91 रनों का लक्ष्य

इससे पहले, राजस्थान ने सधी हुई शुरुआत की, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और एविन लुईस ने पहले विकेट के लिए 22 रनों की साझेदारी की. इस बढ़ते साझेदारी को कुलटर- नाईल ने जयसवाल (12) को आउट कर तोड़ा. इसके बाद लुईस भी जाय्दा देर तक नहीं टिक पाए और उन्हें बुमराह ने पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया. लुईस ने 19 गेंदो में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए.

मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter/IPL)

शारजाह: नाथन कुलटर-नाईल (Nathan Coulter-Nile) (4/14) और जेम्स नीशम (James Neesham) (3/12) के शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की पारी को 90 रनों पर समेटा. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 90 रन ही बनाई. अब मुंबई को जीत के लिए 91 रन बनाने होंगे. मुंबई की ओर से नाथन कुल्टर-नाइल ने चार, जेम्स नीशम ने तीन जबकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दो विकेट लिए. IPL 2021, MI vs RR: अच्छी शुरुआत के बाद राजस्थान की पारी ताश के पत्तों की तरह ढही, जीत के लिए मुंबई को दिया 91 रन का लक्ष्य

इससे पहले, राजस्थान ने सधी हुई शुरुआत की, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और एविन लुईस ने पहले विकेट के लिए 22 रनों की साझेदारी की. इस बढ़ते साझेदारी को कुलटर- नाईल ने जयसवाल (12) को आउट कर तोड़ा. इसके बाद लुईस भी जाय्दा देर तक नहीं टिक पाए और उन्हें बुमराह ने पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया. लुईस ने 19 गेंदो में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए.

इसके बाद राजस्थान के नियमित अंतराल पर विकेट गिरने लगे. पहले कप्तान संजू सैमसन (3) फिर शिवम दूबे (3) और ग्लेन फिलिप्स (4) रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनो ने छठे विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी की पर तेवतिया (12) को मुंबई के लिए इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे नीशम ने आउट कर राजस्थान को एक ओर झटका दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस गोपाल बिना खाता खोले आउट हो गए. गोपल को बुमराह बोल्ड किया. मिलर (15) चेतन सकारिया (6) दोनों को कुल्टर नाइल ने आउट किया. इसके बाद मुस्ताफिजुर रहमान छह रना बनाकर नाबाद रहे, जबकि राजस्थान के लिए डेब्यू कर रहे कुलदीप यादव बिना खाता खोले नाबाद रहे.

Share Now

\