IPL 2021, MI vs PBKS: रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 27 बार मैच खेल चुकी है. मुंबई इंडियंस ने 14 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पंजाब किंग्स को 13 मुकाबले में जीत मिली है. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty Images)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 42वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में भिड़ंत होगी. यह मुकाबला शाम को 7: 30 बजे अबु धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेला जाएगा. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आज दो मुकाबले हैं. पहला मुकाबला केकेआर (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा हैं. IPL 2021, MI vs PBKS, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें मुंबई और पंजाब मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

दोनों टीमों का मौजूदा सीजन में यह 11वां मैच है. मुंबई और पंजाब दोनों टीमों के 8-8 अंक हैं. मुंबई इंडियंस ने अभी तक 10 मैचों से 4 मुकाबले जीते हैं. मुंबई 8 अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें नंबर पर है. वहीं, पंजाब ने भी 4 जीत दर्ज की हैं, लेकिन वो बेहतर रन रेट के आधार पर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है.

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 27 बार मैच खेल चुकी है. मुंबई इंडियंस ने 14 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पंजाब किंग्स को 13 मुकाबले में जीत मिली है. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने मौजूदा चरण में अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक शिकस्त और एक जीत मिली.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 400 छक्के लगाने से सिर्फ दो छक्के दूर हैं. वह लैंडमार्क हासिल करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे.

क्विंटन डी कॉक टी20 क्रिकेट में 7000 रन के आंकड़े से सिर्फ 2 रन दूर हैं. वह एबी डिविलियर्स, कॉलिन इनग्राम और डेविड मिलर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी बन जाएंगे.

क्रुणाल पांड्या को आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 50 विकेट तक पहुंचने के लिए एक और विकेट की जरूरत है. वह पोलार्ड के बाद मुंबई इंडियंस के लिए 1000+ रन बनाने और 50+ विकेट लेने वाले दूसरे मुंबई इंडियंस खिलाड़ी बन जाएंगे.

केएल राहुल को पंजाब किंग्स के लिए 100 छक्के पूरे करने के लिए दो छक्कों की जरूरत है. वह पीबीकेएस के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज होंगे.

पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को आईपीएल में 5,000 रन पूरे करने के लिए 36 रनों की जरूरत हैं. अगर आज के मैच में गेल ने 36 रन बना लिए तो ये कारनामा करने वाले सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे.

Share Now

\