IPL 2021 MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से रौंदा, आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर एक नजर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के 30 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन की पारी के दम पर 19 ओवर में चार विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीता. इस सीजन के दूसरे चरण में मुंबई की ये पहली जीत है.

मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 6 विकेट से शिकस्त दी. मुंबई ने एक ओवर शेष रहते हुए ये मैच जीत लिया. मुंबई की तरफ से सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) ने सर्वाधिक रन बनाए. तिवारी 37 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 45 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले पंजाब पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए थे. IPL 2021 MI vs PBKS: लगातार तीन हार के बाद मुंबई इंडियंस ने चखा जीत का स्वाद, पंजाब किंग्स को छह विकेट से रौंदा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के 30 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन की पारी के दम पर 19 ओवर में चार विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीता. इस सीजन के दूसरे चरण में मुंबई की ये पहली जीत है.

इस जीत के साथ मुंबई के 11 मैचों में 10 अंक हो गए और टीम सातवें से पांचवें पायदान पर पहुंच गई और प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें भी बढ़ गई. पंजाब किंग्स के लिए 11वें मैच में यह सातवीं हार है और टीम तालिका में छठे से सातवें स्थान पर खिसक गई.

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एडेन मार्कराम की 29 गेंद में 42 रन की पारी से छह विकेट पर 135 रन बनाए. मुंबई ने छह गेंद शेष रहते चार विकेट पर 137 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के बल्लेबाजों को शुरुआती ओवरों में रन बनाने में परेशानी हुई. रवि बिश्नोई (25 रन पर दो विकेट) ने पारी के चौथे ओवर में लगातार गेंदों पर कप्तान रोहित शर्मा (आठ) और फिर सूर्यकुमार यादव (शून्य) को बोल्ड कर पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

आईपीएल 2021 में दूसरी बार कायरन पोलार्ड ने एक ओवर में दो विकेट चटकाए हैं. इससे पहले पोलार्ड ने 2013 के दूसरे क्वालीफायर में ये कारनामा किया था.

क्विंटन डी कॉक ने टी 20 क्रिकेट में अपने 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं. यह उपलब्धि हासिल करने वाले एबी डिविलियर्स, कॉलिन इंग्राम और डेविड मिलर के बाद साउथ अफ्रीका के चौथे खिलाड़ी बने.

कायरन पोलार्ड ने पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में टी20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में 300 विकेट और 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

MI W vs RCB W T20 Stats: WPL में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच महा मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

WPL 2026 Schedule And Live Streaming Details: कब से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन? भारत में कहां देखें सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण, एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल्स

\