IPL 2021: मुंबई के खिलाफ मिली तीसरी हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को शामिल करने की बढ़ी मांग

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का नौवां मुकाबला बीते कल मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई में खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 151 रनों के लक्ष्य का अच्छी तरह से बचाव किया, जिसकी वजह से हैदराबाद को 13 रनों से हार झेलनी पड़ी.

सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: IANS)

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का नौवां मुकाबला बीते कल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच चेन्नई (Chennai) में खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 151 रनों के लक्ष्य का अच्छी तरह से बचाव किया, जिसकी वजह से हैदराबाद को 13 रनों से हार झेलनी पड़ी. मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के आउट होने के बाद एक बार फिर पूरी टीम तास के पत्तों की तरह बिखर गई.

सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन लगातार तीसरी हार के बाद सोशल मीडिया पर लोग टीम मैनेजमेंट से काफी खफा हैं, और मध्यक्रम के भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में एमएस धोनी को पछाड़ा

क्रिकेट फैंस के अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने भी केदार जाधव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सुझाव दी है. ओझा का कहना है कि जाधव चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एमए चिंदबरम स्टेडियम (MA Chidambaram stadium) में काफी मैच खेल चूके हैं. ऐसे में उन्हें इस मैदान पर खेलने का काफी अनुभव प्राप्त है. जाधव को अगर हैदराबाद की टीम में मौका मिलता है तो वह मध्यक्रम की समस्या को हल कर सकते हैं.

बता दें केदार जाधव को आईपीएल ऑक्शन 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उनके बेस प्राइज दो करोड़ में खरीदा है. बात करें अबतक के उनके आईपीएल प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 87 मैच खेलते हुए 75 पारियों में 22.8 की एवरेज से 1141 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज है.

Share Now

\