IPL 2021: इन 3 बड़ी वजहों के कारण इस बार भी आईपीएल जीत सकती है मुंबई इंडियंस की टीम
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की तैयारियां देश में जोरों पर चालू है. आईपीएल 2021 के लिए हाल ही में चेन्नई में एक मिनी ऑक्शन आयोजित किया गया था. इस ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी स्क्वायड को और मजबूत करने के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन की तैयारियां देश में जोरों पर चालू है. आईपीएल 2021 के लिए हाल ही में चेन्नई (Chennai) में एक मिनी ऑक्शन आयोजित किया गया था. इस ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी स्क्वायड को और मजबूत करने के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. इस कड़ी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने भी कुछ नए खिलाड़ियों को खरीदा जिसमें नाथन कूल्टर नाइल, एडम मिल्ने, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युधवीर चरक, मार्को जानसेन और अर्जुन तेंदुलकर का नाम शामिल है. बता दें कि मुंबई ने इस साल कूल्टर नाइल को रिलीज करके दोबारा खरीदा है. मुंबई ने पहले कुल्टर नाइल को 8 करोड़ में खरीदा था. लेकिन इस बार मुंबई ने कुल्टर नाइल को पांच करोड़ में खरीदकर तीन करोड़ रुपये की बचत की है.
बता दें कि मुंबई की टीम ने आईपीएल खिताब पर अबतक सर्वाधिक पांच बार अपना कब्जा जमाया है. ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही हैं कि रोहित की अगुवाई वाली यह टीम आईपीएल 2021 पर भी अपना कब्जा जमा सकती है. ऐसे में बात करें मुंबई की टीम आईपीएल 2021 किन तीन कारणों की वजह से जीत सकती है तो वो इस प्रकार हैं-
यह भी पढ़ें- IPL के 10 से ज्यादा सीजन खेलने के बावजूद ये 3 दिग्गज खिलाड़ी एक बार भी नहीं उठा सके आईपीएल ट्रॉफी
मजबूत बल्लेबाजी क्रम:
मुंबई की टीम में एक से बढ़कर एक अनुभवी एवं युवा खिलाड़ियों की भरमार है जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं. टीम के पास रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, किरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, सौरभ तिवारी, क्रिस लिन, हार्दिक पांड्या और आदित्य तारे जैसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी क्रम को काफी मजबूत बनाते हैं.
मजबूत गेंदबाजी क्रम:
बल्लेबाजी के साथ-साथ मुंबई की टीम की गेंदबाजी क्रम भी काफी मजबूत है. टीम के पास तेज गेंदबाज के रूप में जहां धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नैथन कुल्टर नाइल जैसे तेज गेंदबाज हैं. वहीं स्पिन विभाग में क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर और पीयूष चावला जैसे खतरनाक स्पिनर हैं जो मैच का रुख कभी भी बदल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IPL: इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज कर पछता रही है RCB की टीम
बेहतरीन ऑलराउंडर:
किसी भी टीम की जीत में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की प्रमुख भूमिका होती है. मुंबई की टीम में बेहतरीन ऑलराउंडरों की भरमार है. टीम के पास किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, अनुकूल रॉय, जयंत यादव और अर्जुन तेंदुलकर जैसे उम्दा ऑलराउंडर हैं जो टीम को एक बार फिर आईपीएल का खिताब दिला सकते हैं.
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम ने आठ सीजन में पांच बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. इस दौरान शर्मा का भी प्रदर्शन शानदार रहा है. रोहित ने आईपीएल में अबतक 200 मैच खेलते हुए 195 पारियों में 31.3 की एवरेज से 5230 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम इतने ही मैचों की 30 पारियों में 15 विकेट दर्ज है.