IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में ये गेंदबाज मचा सकते है सबसे ज्यादा कोहराम, यहां देखें पूरी लिस्ट
आरसीबी के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल का यूएई में काफी बढ़िया रिकॉर्ड रहा है. पिछले आईपीएल में युजवेंद्र चहल ने आरसीबी की ओर से कुल 15 मुकाबले खेले थे. इस दौरान उन्होंने 25 विकेट झटके थे. इन मुकाबलों में उन्होंने 7.8 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की थी.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे हुए 31 मैचों का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है. आईपीएल के दूसरे चरण का पहला मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच रात 8 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल के पहले चरण में कई गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था. दूसरे चरण में भी गेंदबाजों से इसी तरह से प्रदर्शन की उम्मीद है. आईपीएल में कई बार गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा हैं. IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में Chris Gayle बना सकते हैं ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले होंगे तीसरे विदेशी खिलाड़ी
युजवेंद्र चहल
आरसीबी के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल का यूएई में काफी बढ़िया रिकॉर्ड रहा है. पिछले आईपीएल में युजवेंद्र चहल ने आरसीबी की ओर से कुल 15 मुकाबले खेले थे. इस दौरान उन्होंने 25 विकेट झटके थे. इन मुकाबलों में उन्होंने 7.8 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की थी. आईपीएल के दूसरे चरण में चहल इस बार फिर धमाल मचा सकते हैं. आईपीएल के पहले चरण में चहल ने कुल 7 मैच खेले थे.
कैगिसो रबाडा
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी इस लिस्ट में हैं. रबाडा ने आईपीएल के पिछले सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और पर्पल कैप पर कब्जा किया था.उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए टूर्नामेंट में 17 मुकाबलों में 30 विकेट चटकाए थे. रबाडा अपनी यॉर्कर और बाउंसर दोनों से घातक साबित हुए. ऐसे में दिल्ली की टीम को रबाडा से एक बार फिर उम्मीद होगी कि यूएई में इस सीजन के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन करे.
राहुल चाहर
मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर राहुल चाहर ने पिछले साल यूएई में खेले गए 15 मैच में उन्होंने 15 विकेट चटकाए थे. वहीं, इस साल आईपीएल के पहले चरण में राहुल ने 7 मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 11 विकेट झटके थे. आईपीएल के दूसरे चरण में भी इनका जलवा बरकरार रहेगा और सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर सकते हैं.
मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा.