IPL 2021: आईपीएल में इन बल्लेबाजों ने डेथ ओवरों में मचाया है सबसे ज्यादा कोहराम, आकड़ें देखकर आप भी चौक जाएंगे
एबी डीविलियर्स (Photo Credits Facebook)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू हो गया. आईपीएल का पिछला सीजन भी यूएई (UAE) में ही खेला गया था. आईपीएल के हर सीजन में कई बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हैं. ऐसे में जो सबसे ज्यादा रन बनाता है उस बल्लेबाज को टूर्नामेंट के खत्म होने पर ऑरेंज कैप (Orange Cap) का खिताब दिया जाता हैं. आईपीएल में ज्‍यादातर बल्‍लेबाज लंबे-लंबे शॉट खेलते नजर आते हैं. बल्लेबाज ये स्‍ट्रैटजी बनाकर चलता हैं कि वो तेजी से बल्लेबाजी करे और अधिक से अधिक रन बटोरे.  How to Download Hotstar & Watch DC vs RR IPL 2021 Match Live: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच देखने के लिए Disney+ Hotstar ऐप कैसे करें डाउनलोड ? यहां जानें

हर एक आईपीएल टीम को कुछ ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है जो सिर्फ विस्फोटक अंदाज में ही बल्लेबाजी कर सकें. कुछ ऐसे बल्‍लेबाज हैं, जो तेजी से खेलते हुए शतक ठोक देते हैं. खासकर डेथ ओवर में यह रोमांच और ज्यादा बढ़ जाता है, जिसमें सबसे तेजी से सबसे ज्यादा रन चाहिए होते हैं.

डेथ ओवर सबसे ज्यादा कोहराम मचाने वाले बल्लेबाज-

एबी डिविलियर्स

इस लिस्ट में आरसीबी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का भी नाम दर्ज हैं. डिविलियर्स ने 176 मैचों में 3 शतक व 40 अर्धशतकों के साथ 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. डिविलियर्स 16वें ओवर में 199.54, 17वें ओवर में 189.24, 18वें ओवर में 241.56, 19वें ओवर में 267.11 और 20वें ओवर में 259.52 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हैं.

आंद्रे रसेल

केकेआर के आलराउंडर आंद्रे रसेल बड़े-बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं. रसेल अगर अंतिम पांच ओवरों में बल्लेबाजी की बात करें तो 16वें ओवर में 172.32, 17वें ओवर में 189.16, 18वें ओवर में 205.15, 19वें ओवर में 248.80 और बीसवें ओवर में 216.66 की जबर्दस्त स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं.

कायरन पोलार्ड

मुंबई इंडियंस के विस्फोटक कायरन पोलार्ड ने आईपीएल में अभी तक 172 मैचों में 16 अर्धशतक के साथ 3206 रन बनाए है. पोलार्ड डेथ ओवरों के 16वें ओवर में 134.37, 17वें ओवर में 171.42, 18वें ओवर में 166.26, 19वें ओवर में 191.48 और निर्णायक 20वें ओवर में 221.05 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं.