क्या सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब नहीं खेलेंगे David Warner? यहां पढ़ें क्या है पूरा मामला
डेविड वॉर्नर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 30 सितंबर: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) के लिए कुछ खास नहीं जा रहा है. दरअसल इस सीजन पहले हैदराबाद की टीम ने उन्हें कप्तानी के पद से हटाया. इसके पश्चात् उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम ने उन्हें पिछले कुछ मैचों से प्लेइंग इलेवन से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. प्लेइंग इलेवन से बाहर निकाले जानें के बाद वॉर्नर पिछले मैच में टीम के साथ मैदान में भी नहीं आए. बताया जा रहा है कि मैच के दौरान वह अपने होटल रूम में ही रुके थे.

वॉर्नर और टीम के साथ चल रही इस विवाद के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. खबरों के मुताबिक वॉर्नर इस सीजन अब एसआरएच के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेलेंगे. सोर्स के मुताबिक वॉर्नर और सनराइजर्स के बीच का एसोसिएशन अब समाप्त हो गया है. सोर्स के अनुसार, अगले सीजन के लिए पूरी तरह से नया ऑक्शन होगा. सभी टीमें नई सिरे से आगाज करेंगी. एसआरएच का पिछला दो सीजन बुरा गुजरा है तो क्या हम नए शुरूआत के हकदार नहीं हैं? वॉर्नर और टीम के बीच का सम्बंध काफी गहरा रहा है, लेकिन नए आगाज का समय है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021, SRH vs CSK: शारजाह में आज चेन्नई के धुरंधर दिग्गजों को छोड़ेंगे पीछे, रैना, रायडू, डु प्लेसिस और जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका

बता दें डेविड वॉर्नर की अगुवाई में ही एसआरएच की टीम को एकमात्र सफलता साल 2016 में प्राप्त हुई है. वॉर्नर का सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम के साथ एक सुनहरा इतिहास रहा है.

बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 150 मैच खेलते हुए 150 पारियों में 41.6 की एवरेज से 5449 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम चार शतक और 50 अर्धशतक दर्ज है. वॉर्नर का आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 126 रन है.