मुंबई: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. कोरोना (Coronavirus) के चलते अनिश्चितकाल के लिए आईपीएल (IPL 2021) को स्थगित कर दिया गया था. बीसीसीआई (BCCI) की 29 मई को होने वाली स्पेशल मीटिंग में आईपीएल के बचे 31 मैच पर फैसला हो सकता है. बोर्ड आईपीएल को पूरा करने के लिए विंडो को अंतिम रूप दे सकता है. इंग्लैंड (England) दौरा समाप्त होने के बाद बोर्ड सितंबर-अक्टूबर में यूएई (UAE) में बाकी बचे मैचों का आयोजन हो सकता है. IPL 2021: केन विलियमसन का बड़ा खुलासा- आईपीएल में बायो-बबल का उल्लंघन हुआ
बता दें कि भारत को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेलना है. इसके बाद 4 अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड दौरा 14 सितंबर को समाप्त होगा और बीसीसीआई को टी20 वर्ल्ड कप से पहले 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच एक महीने का समय मिलेगा.
एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई आईपीएल के बाकी मैचों के लिए विदेशी खिलाड़ियों को भी शामिल करने की योजना बना रहा है. इंग्लैंड को क्रिकेटरों को यूके से यूएई भेजने का प्लान है. बीसीसीआई के पास 27 मैच पूरे करने के लिए सिर्फ 24 दिन बचेंगे. इस विंडो में आठ शनिवार-रविवार हैं. इसका मतलब वीकेंड में डबल हेडर के जरिए 16 मैच हो सकते हैं. इससे बाद बीसीसीआई को 19 दिनों में सिर्फ 11 मैच कराने होंगे. यहां एक सप्ताह अतिरिक्त है.
बीसीसीआई ऐसा मानना है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल अभ्यास के लिए सही प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगा. अगर भारत में कोरोना की स्थिति सही रही तो इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर सकता है. अगर भारत में हालात नहीं सुधरे तो वर्ल्ड कप भी यूएई में कराया जा सकता है. कोरोना महामारी के चलते आईपीएल 2020 भी यूएई में ही खेला गया था.













QuickLY