मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की तूफानी बल्लेबाजी के बदौलत राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम को सात विकेट से करारी शिकस्त दी है. बुधवार को खेले गए मुकाबले में मैक्सवेल ने 30 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का की मदद से 50 रन की नाबाद बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. मैच के बाद आरसीबी के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल बड़ा बयान दिया है. IPL 2021, CSK vs KKR: आज के मुकाबले में इन स्टार खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही है सीएसके और केकेआर की टीम
आईपीएल के इस सीजन में ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन आरसीबी के लिए शानदार रहा है और उनका कहना है कि वो जब से आरसीबी के साथ जुड़े है तब से उन्हें काफी बेहतर फील हो रहा है. मैक्सवेल ने आरसीबी फ्रेंचाइजी की काफी तारीफ की. ग्लेन मैक्सवेल ने राजस्थान के खिलाफ इस सीजन का अपना चौथा अर्धशतक ठोका. पिछले कई सीजन से खराब प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी ने मैक्सवेल को अपनी टीम में शामिल किया. आरसीबी में आने के बाद मैक्सवेल ने तीनों ही डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.
5⃣0⃣* Runs
3⃣0⃣ Balls
6⃣ Fours
1⃣ Six@Gmaxi_32 notched up his second successive half-century of the #VIVOIPL & guided @RCBTweets to a win. 💪💪 #RRvRCB
Watch his fine knock against #RR 🎥👇https://t.co/nWKsQ8RQcL
— IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2021
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जीत दिलाने के बाद मैक्सवेल ने कहा कि जब से मैं आरसीबी टीम का हिस्सा बना हूं काफी अच्छा फील कर रहा हूं. मेरा रुटीन और ट्रेनिंग काफी शानदार चल रहा है. मैदान में जाकर प्रदर्शन करना काफी बढ़िया रहा. मैंने परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी की हैं. टीम में कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं. हर कोई अपना-अपना योगदान दे रहा है. ये काफी बेहतरीन टीम है.
बुधवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान को को सात विकेट से हरा दिया. इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने 30 गेंद पर छह चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए. आरसीबी की 11 मैचों में ये सातवीं जीत है और वो अंक तालिका में तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.