IPL 2021, Final CSK vs KKR: सीएसके और केकेआर के बीच आज होगा फाइनल मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
बता दें कि केकेआर सात साल बाद आईपीएल फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है. इससे पहले केकेआर गौतम गंभीर की अगुवाई में 2012 और 2014 में आईपीएल के खिताब पर कब्ज़ा किया हैं. केकेआर ने अपना पहला खिताब साल 2012 में सीएसके को ही हराकर जीता था. केकेआर इस इतिहास को दोबारा दोहराना चाहेगा. वहीं, सीएसके 2012 का बदला लेना चाहेगी.
मुंबई: आज आईपीएल 2021 (IPL 2021) का फाइनल मुकाबला सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें शाम साढ़े बजे से दुबई (Dubai) अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टकराएंगी. पहले क्वालीफायर में सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को शिकस्त देने के बाद खिताब मुकाबले में एंट्री की है. वहीं, एलिमिनेटर में केकेआर ने आरसीबी (RCB) और दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. सीएसके जहां चौथी ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेगी तो केकेआर तीसरे खिताब पर कब्जा करने की कोशिश करेगी. CSK vs KKR, IPL 2021 Final Live Cricket Streaming Online: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेले जानें वाले फाइनल मुकाबले को ऐसे देखें लाइव
बता दें कि केकेआर सात साल बाद आईपीएल फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है. इससे पहले केकेआर गौतम गंभीर की अगुवाई में 2012 और 2014 में आईपीएल के खिताब पर कब्ज़ा किया हैं. केकेआर ने अपना पहला खिताब साल 2012 में सीएसके को ही हराकर जीता था. केकेआर इस इतिहास को दोबारा दोहराना चाहेगा. वहीं, सीएसके 2012 का बदला लेना चाहेगी.
सीएसके के लिए स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना की फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है लेकिन बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसी और रविन्द्र जडेजा अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
ऋतुराज गायकवाड़
सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के इस सीजन में गजब का प्रदर्शन किया है. गायकवाड़ ने 15 मैचों में 603 रन बनाए हैं. वे लीग में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से एक शतकीय पारी भी निकली हैं. सीएसके को फाइनल में उनसे सधी शुरुआत की उम्मीद होगी. ऋतुराज गायकवाड़ फाइनल में बड़ी पारी खेल सकते हैं.
वेंकटेश अय्यर
इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिल में एक खास जगह बना ली हैं. केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन किया है. अय्यर ने 9 मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 320 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी कर 3 विकेट भी चटकाए हैं. वेंकटेश अय्यर का यह पहला आईपीएल सीजन हैं. फाइनल मुकाबले में भी केकेआर को वेंकटेश अय्यर से काफी उम्मीदें हैं.
हेड टू हेड
सीएसके और केकेआर के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 27 बार मैच खेल चुकी है. सीएसके ने 17 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि केकेआर को 9 मुकाबले में जीत मिली है. वहीं यूएई में दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं.जिसमें दो बार सीएसके और एक बार केकेआर ने जीत दर्ज किया हैं. सीएसके का पड़ला भारी हैं. दो बार की आईपीएल विजेता केकेआर ने दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई.
कुल मैच: 27
सीएसके जीता: 17
केकेआर जीता: 9
संभावित प्लेइंग इलेवन-
सीएसके
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसी, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना/रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड, सैम करन, दीपक चाहर.
केकेआर
वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, नितिश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, ऑयन मॉर्गन, सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, लॉकी फर्ग्युसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.