IPL 2021 Eliminator, RCB vs KKR: एलिमिनेटर मुकाबले से पहले खास मशीन से मसाज करवाते नजर आए कैप्टन कोहली, देखें तस्वीर
विराट कोहली (Photo Credits: Instagram/virat.kohli)

अबू धाबी, 11 अक्टूबर: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एलिमिनेटर मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) का मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ है. इस अहम मुकाबले से पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी एक तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. इस तस्वीर में वह बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह किसी मशीन द्वारा अपने पैरों की मसाज करते हुए भी देखे जा रहे हैं. कोहली ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है 'Downtime'.

बात करें आईपीएल 2021 में कोहली के प्रदर्शन के बारे में तो यह साल उनके लिए मिलाजुला रहा है. उन्होंने इस सीजन अपनी टीम के लिए 14 मैच खेलते हुए 14 पारियों में 28.15 की एवरेज से 366 रन बनाए हैं. कोहली के बल्ले से इस सीजन अबतक महज तीन अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. इसके अलावा वह आईपीएल 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में फिलहाल 13वें स्थान पर स्थित हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Eliminator, RCB vs KKR: शुभमन गिल के निशाने पर सौरव गांगुली का बड़ा रिकॉर्ड, डेविड हसी और क्रिस लिन भी बनेंगे शिकार

वहीं बात करें उनके पूरे आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 206 मैच खेलते हुए 198 पारियों में 37.4 की एवरेज से 6244 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम पांच शतक और 42 अर्धशतक दर्ज है. कोहली का आईपीएल में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 113 रन है.