IPL 2021 DC vs MI: आज होगा दिल्ली और मुंबई के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला, ये खिलाड़ी मैदान में मचा सकते है धमाल
मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें से 2 में उसने जीत दर्ज की और वो 4 अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) के भी तीन मैचों से 4 अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर वो इस प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है.
चेन्नई: आईपीएल 2021 (IPL) का 13वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आज शाम 07:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. ये दोनों टीमें पिछले साल की फाइनलिस्ट हैं. मुंबई पिछले सीजन में दिल्ली को हराकर विजेता बना था और अब दिल्ली के पास इस हार का बदला लेने का मौका रहेगा. IPL 2021: मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने किया अपने आईपीएल डेब्यू एनिवर्सरी पर बेहद भावुक पोस्ट
मुंबई की टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें से 2 में उसने जीत दर्ज की और वो 4 अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं. वहीं दिल्ली के भी तीन मैचों से 4 अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर वो इस प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है. इस मैच में कुछ खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस समय खामोश चल रहा हैं. रोहित का फॉर्म में आना मुंबई के लिए बहुत जरुरी हैं. रोहित शर्मा इस मैच में अपना फॉर्म वापस लाना चाहेंगे. रोहित शर्मा एक बार अगर फॉर्म में आ गए तो उन्हें रोक पाना मुश्किल हो जाता हैं. ऐसे में आज के मैच में रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.
ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अभी अपना जलवा नहीं दिखाया हैं. मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत के ऊपर बहुत जिम्मेदारी हैं. ऋषभ पंत से टीम को काफी उम्मीदें हैं. पंत ने आईपीएल में बड़ी पारियां खेली हैं. मुंबई के साथ तो उनका पिछले सीजन का बदला भी बाकी हैं. ऐसे में ऋषभ पंत एक नए जोश के साथ मैदान में उतर सकते हैं.
हार्दिक पांड्या
इस सीजन में अभी तक हार्दिक पांड्या का बल्ला नहीं चला हैं. पांड्या गेंदबाजी भी नहीं कर रहे हैं. ऐसे में हार्दिक का बल्ला चलना बेहद जरुरी हैं. पांड्या अगर मैदान टिक गए तो वो गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देते हैं. इस मैच में भी सबकी निगाहें हार्दिक पांड्या पर होगी.
कैगिसो रबादा
साउथ अफ्रीका का ये गेंदबाज बहुत घातक हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में रबादा ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया था. रबादा ने अच्छे-अच्छो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया हैं. इस साल भी रबादा अपनी गेंदबाजी से कमाल कर सकते हैं. रबादा ने रोहित शर्मा को अपनी गेंद से हमेशा परेशानी में डाला हैं. आज के मैच में भी सबकी नजर कैगिसो रबादा पर होगी.