IPL 2021, DC vs CSK 1st Qualifier Match: चेन्नई के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में इस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है दिल्ली की टीम

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का पहला प्लेऑफ मुकाबला आगामी रविवार यानी कल दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम साढ़े 7.30 बजे से दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले में दिल्ली की टीम चेन्नई के खिलाफ चार बल्लेबाज, एक विकेटकीपर खिलाड़ी, दो ऑलराउंडर, तीन तेज गेंदबाज और एक विशेषज्ञ स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकती है.

दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Instagram/ Delhi Capitals)

अबू धाबी, 9 अक्टूबर: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का पहला प्लेऑफ मुकाबला आगामी रविवार यानी कल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच शाम साढ़े 7.30 बजे से दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले में दिल्ली की टीम चेन्नई के खिलाफ चार बल्लेबाज, एक विकेटकीपर खिलाड़ी, दो ऑलराउंडर, तीन तेज गेंदबाज और एक विशेषज्ञ स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकती है.

डीसी की टीम सीएसके के खिलाफ जिन चार बल्लेबाजों को मैदान में उतारने वाली है उसमें शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर और शिमरोन हेटमायर का नाम कन्फर्म नजर आ रहा है. इसके अलावा विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर कप्तान ऋषभ पंत का खेलना सुनिश्चित है. कल के मुकाबले में अगर ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस स्वस्थ रहे तो उनका प्लेइंग इलेवन में चुना जाना कन्फर्म है. इसके अलावा दूसरे ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में अक्षर पटेल का जगह पक्का है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021, DC vs CSK 1st Qualifier Match: चेन्नई के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले ताश के पत्तों के साथ गणित सुलझाते नजर आए Shikhar Dhawan, देखें तस्वीर

दिल्ली की टीम चेन्नई के खिलाफ अहम मुकाबले में अपने पेश अटैक से छेड़छाड़ करना बिल्कुल नहीं चाहेगी. ऐसे में चेन्नई के खिलाफ एक बार फिर कैगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टे और आवेश खान अपनी तेजी दिखाते हुए नजर आएंगे. डीसी की टीम में विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया जा सकता है. उन्होंने टीम के लिए इस सीजन अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

इस प्रकार हो सकती है दिल्ली की प्लेइंग इलेवन:

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस/रिपल पटेल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टे और आवेश खान.

Share Now

\