IPL 2021 के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के बाद Dale Steyn ने एक फैन का उड़ाया जोरदार मजाक, जानें वजह

देश में कोरोना वायरस महामारी के दिन-प्रतिदिन बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अलग-अलग टीमों के कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जानें के बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है.

डेल स्टेन (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली, 5 मई: देश में कोरोना वायरस महामारी के दिन-प्रतिदिन बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अलग-अलग टीमों के कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जानें के बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है. आईपीएल 2021 को कुछ समय के लिए रोके जानें के बाद दिग्गज अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन (Dale Steyn) ने एक भारतीय फैन को आड़े हाथों लिया है. दरअसल इस साल कोरोना महामारी की वजह से पाकिस्‍तान सुपर लीग (Pakistan Super League) को बीच में ही रोकना पड़ा था. इस दौरान लोगों ने पीएसएल के बायो-बबल की जमकर आलोचना की थी.

इस दौरान कुछ भारतीय फैंस ने पीएसएल के इस नाकामी के बाद पड़ोसी देश की जमकर निंदा की थी. इसके अलावा आईपीएल को निजी कारणों से छोड़ पीएसएल खेलने पहुंचे अफ्रीकी दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन को भी आड़े हाथों लिया था. एक भारतीय फैन द्वारा उस वक्त निशाना बनाए जानें के बाद स्टेन ने काफी साधारण तरीके से जवाब दिया था. उन्होंने यूजर्स का जवाब देते हुए लिखा, 'हाहा तुम बहुत फनी हो.' वहीं अब आईपीएल 2021 के रोके जानें के बाद उन्होंने एक बार फिर उसी क्रिकेट फैन को याद किया है और, 'हाई' लिखकर उसका मजाक उड़ाया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 के सस्पेंड होने के बाद तीसरे देश जा सकते है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

बीते सीजन डेल स्‍टेन आरसीबी की टीम का हिस्सा थे. उन्होंने आईपीएल 2020 में टीम के लिए तीन मुकाबले खेले लेकिन वह टीम की जीत में कुछ खास योगदान नहीं दे पाए. आईपीएल 2020 में स्‍टेन के खराब प्रदर्शन को देखते हुए आरसीबी ने उन्हें आईपीएल 2021 से पहले रिलीज कर दिया. वहीं आईपीएल 2021 की नीलामी (Auction) प्रक्रिया के शुरू होने से पहले उन्होंने खुद को अगले सीजन के लिए अनुपलब्‍ध बताया था.

आईपीएल 2021 के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के बाद स्टेन ने खिलाड़ियों के सुरक्षित घर लौटने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'कोविड चिंता नहीं करता. इसका कोई पसंदीदा नहीं है. जो बीमार हैं, वो जल्‍द ठीक हो जाएं और उम्‍मीद है कि सभी लोग घर सुरक्षित पहुंचे व अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य रहे.'

Share Now

\