IPL 2021, CSK vs RR: सीएसके और राजस्थान के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड
आईपीएल 2021 में आज दूसरा मुकाबला सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस लीग का 47वां मैच खेला जाएगा. राजस्थान के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है. सीएसके ने पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली हैं. धीरे-धीरे टूर्नामेंट अपने अंजाम तक पहुँच रहा है. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में राजस्थान रॉयल्स को एक ही जीत मिली है.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज दूसरा मुकाबला सीएसके (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से अबू धाबी (Abu Dhabi) में खेला जाएगा. दोनों टीमों का मौजूदा सीजन में यह 12वां मैच है. सीएसके ने 11 मुकाबले खेले हैं , जिसमें उसने 9 मैचों में जीत दर्ज की हैं. सीएसके 18 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर हैं. राजस्थान रॉयल्स के 11 मैचों में आठ अंक है और वह अंक तालिका में 7वें स्थान पर है. IPL 2021, CSK vs RR, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें सीएसके और राजस्थान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
आईपीएल 2021 में आज दूसरा मुकाबला सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस लीग का 47वां मैच खेला जाएगा. राजस्थान के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है. सीएसके ने पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली हैं. धीरे-धीरे टूर्नामेंट अपने अंजाम तक पहुँच रहा है. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में राजस्थान रॉयल्स को एक ही जीत मिली है.
अबुधाबी में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है लेकिन तेज गेंदबाजों का भी प्रभाव रहेगा. शाम के समय ओस की वजह से बल्लेबाजी करने में आसानी होगी. दोनों के पास अच्छे बल्लेबाज हैं. सीएसके का पड़ला भारी हैं. आईपीएल के इतिहास में सीएसके और आरआर की टीमें अब तक 24 बार भिड़ चुकी हैं जहां चेन्नई ने 15 जबकि राजस्थान ने 9 मैच जीते हैं.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
टी20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो को 550 विकेट पूरे करने के लिए 2 विकेट की जरूरत हैं. अगर आज के मैच में ब्रावो 2 विकेट चटका लेते हैं तो वो ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे.
इस मैच में दीपक चहर आरआर कप्तान संजू सैमसन के लिए एक बड़ा खतरा हो सकते हैं. चहर ने आईपीएल में 28 गेंदों में तीन बार संजू सैमसन को आउट किया है.
अंबाती रायुडू टी20 क्रिकेट में 200 छक्के पूरे करने से चार छक्कों की जरूरत हैं.
डेविड मिलर इंडियन प्रीमियर लीग में 2000 रन पूरे करने से 41 रन दूर हैं.
क्रिस मॉरिस को सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी बनने के लिए चार विकेट की जरूरत है. डेल स्टेन वर्तमान में 97 विकेट के साथ चार्ट में शीर्ष पर हैं.
श्रेयस गोपाल आईपीएल में 50 विकेट पूरे करने से दो विकेट दूर हैं. उन्होंने अब तक 47 मैचों में 48 विकेट झटके हैं.
ब्रावो को अमित मिश्रा से आगे निकलने और आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए 5 और विकेट की जरूरत है. ब्रावो के नाम 162 और मिश्रा के 166 विकेट हैं. इस लिस्ट में लसिथ मलिंगा (170) सबसे ऊपर हैं.