IPL 2021, CSK vs RR, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें सीएसके और राजस्थान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
सीएसके बनाम आरआर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आज दूसरा मुकाबला सीएसके (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से अबुधाबी (Abu Dhabi) के जायद क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों का मौजूदा सीजन में यह 12वां मैच है. सीएसके ने पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली हैं. ऐसे में आज का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के लिए करो या मरो का मुकाबला हैं. IPL 2021, CSK vs RR: MS Dhoni इतिहास रचने की कगार पर, मैदान में उतरते ही बना देंगे ये अनोखा रिकॉर्ड

बता दें कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले में सीएसके की कमान जहां एमएस धोनी के हाथों में है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

आईपीएल 2021 में आज दूसरा मुकाबला सीएसके और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस लीग का 47वां मैच खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स के 11 मैचों में आठ अंक है और वह अंक तालिका में 7वें स्थान पर है. राजस्थान के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है.

धीरे-धीरे टूर्नामेंट अपने अंजाम तक पहुँच रहा है. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में राजस्थान रॉयल्स को एक ही जीत मिली है. आज का मैच कांटो भरा हो सकता हैं. दोनों के पास अच्छे बल्लेबाज हैं. सीएसके का पड़ला भारी हैं. आईपीएल के इतिहास में सीएसके और आरआर की टीमें अब तक 24 बार भिड़ चुकी हैं जहां चेन्नई ने 15 जबकि राजस्थान ने 9 मैच जीते हैं. आज के मैच में इन खिलाड़ियों पर होगी नजर.

अबुधाबी में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है लेकिन तेज गेंदबाजों का भी प्रभाव रहेगा. शाम के समय ओस की वजह से बल्लेबाजी करने में आसानी होगी. 170 रन का स्कोर अच्छा कहा जा सकता है. लगातार चार मैच जीतकर चेन्नई के हौसले बुलंद हैं. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल का दूसरा चरण कुछ भी अच्छा नहीं रहा हैं.

संभावित प्लेइंग इलेवन-

राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन/डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग/शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान

चेन्नई सुपर किंग्स

एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.