मुंबई: इंडियन प्रिलियर लीग (Indian Premier League) का आगाज हो गया है और पहले मुकाबले में आरसीबी (RCB) ने मुंबई (MI) को 2 विकेट से हरा दिया. शनिवार को दूसरा मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. एमएस धोनी (MS Dhoni) के सामने युवा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) होंगे. ऐसे में दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा देखने वाली होगी. IPL 2021 Points Table Updated: MI vs RCB मैच के बाद यह रही आईपीएल 2021 की पॉइंट्स टेबल
बता दें कि आईपीएल (IPL) के पिछले सीजन में सीएसके का प्रदर्शन इतना खराब था कि इतिहास में पहली बार प्ले ऑफ में क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. इस बार टीम में कई बदलाव हुए हैं. कप्तान एमएस धोनी के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना आसान नहीं होने वाला है. दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने टीम में वापसी कर ली है. रैना के आने के बाद धोनी ने राहत की सांस ली है.
बात करें दिल्ली की तो, दिल्ली की टीम यूएई में खेले गए पिछले सत्र में उपविजेता रही थी. इस बार खिताब जीतने के सपने को पूरा करने के लिये उसका लक्ष्य जीत के साथ शुरुआत करने का होगा. इस बार सबकी निगाहें युवा कप्तान ऋषभ पंत पर होगा.
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम का विकेट आमतौर पर गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होता हैं. कोरोना की वजह से यहां लंबे वक्त से मैच नहीं हुआ है, इसलिए पिच काफी वक्त से ढकी हुई है. इस कारण शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों को विकेट से कुछ मदद मिल सकती है. ओस को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.
हेड टू हेड
कुल मैच: 23
सीएसके जीता: 15
दिल्ली कैपिटल्स जीता: 8
सीएसके की प्लेइंग इलेवन:
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना, फाफ डू प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, अंबाती रायडू, मोईन अली, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर और शार्दुल ठाकुर.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन:
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, पृथ्वी शॉ, सैम बिलिंग्स, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, कगीसो रबाडा, इशांत शर्मा और उमेश यादव.