IPL 2021: रिलीज किए गए इन 3 बड़े खिलाड़ियों को फिर से खरीद सकती हैं उनकी टीम

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की तैयारियां देश में जोरो पर है. आईपीएल 2021 से पहले सभी टीमों ने अपने बेड़े को मजबूत करने के लिए पिछले सीजन फ्लॉप साबित हुए कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इस लिस्ट में कई बड़े खिलाड़ियों का भी नाम शामिल रहा. आईपीएल के एक ट्वीट के मुताबिक देश में इस बार 18 फरवरी को चेन्नई में एक मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाएगा.

आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 2 फरवरी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन की तैयारियां देश में जोरो पर है. आईपीएल 2021 से पहले सभी टीमों ने अपने बेड़े को मजबूत करने के लिए पिछले सीजन फ्लॉप साबित हुए कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इस लिस्ट में कई बड़े खिलाड़ियों का भी नाम शामिल रहा. आईपीएल के एक ट्वीट के मुताबिक देश में इस बार 18 फरवरी को चेन्नई (Chennai) में एक मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाएगा. इस ऑक्शन में हाल ही में रिलीज किए गए बड़े खिलाड़ियों को उनकी टीमों द्वारा कम कीमतों में खरीदा जा सकता है. ऐसे में बात करें उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें उनकी टीमों ने रिलीज किया है और वो उन्हें खरीदने के लिए दोबारा दाव लगा सकते हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

क्रिस मॉरिस (Chris Morris):

अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस को बीते सीजन रॉयल्स चैलेजर्स बैंगलोर की टीम ने 10 करोड़ रूपये की भारी भरकम धनराशि खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया. मॉरिस ने बीते सीजन उम्दा प्रदर्शन करते हुए नौ मैच की नौ पारियों में 11 विकेट चटकाए. हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद बैंगलोर की टीम ने उन्हें आईपीएल 2021 से पहले रिलीज कर दिया. मॉरिस एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं और जरूरत पड़ने पर गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अपनी टीम को जिताने का माद्दा रखते हैं. ऐसे में आरसीबी की टीम एक बार फिर उनको कम कीमतों में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

यह भी पढ़ें- IPL: दिल्ली के इन 5 स्टार खिलाड़ियों को आईपीएल में Delhi Capitals की तरफ से नहीं मिला कभी खेलने का मौका

स्टीव स्मिथ (Steve Smith):

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का आता है. स्मिथ को भी इस साल उनकी टीम रॉजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया. हालांकि स्मिथ के आईपीएल में उम्दा बल्लेबाजी से सभी वाकिफ हैं. ऐसे में रॉजस्थान की टीम उन्हें एक बार फिर कम कीमतों में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell):

इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम ऑस्ट्रलियाई धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का आता है. मैक्सवेल को भी उनकी टीम पंजाब ने इस साल रिलीज कर दिया. पंजाब की टीम ने बीते सीजन उन्हें काफी बड़ी रकम में खरीदा था. मैक्सवेल के T20 तूफानी रिकॉर्ड को देखते हुए इस बार फिर पंजाब की टीम उनके लिए मैदान में कुद सकती है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: इस स्टार खिलाड़ी के लिए इस बार Delhi Capitals की टीम झोंक सकती है अपनी पूरी ताकत

बात करें ग्लेन मैक्सवेल के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 82 मैच खेलते हुए 79 पारियों में 22.1 की एवरेज से 1505 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम छह अर्द्धशतक दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 82 मैच की 50 पारियों में 19 विकेट चटकाए हैं.

Share Now

\