IPL 2021: केन विलियमसन का बड़ा खुलासा- आईपीएल में बायो-बबल का उल्लंघन हुआ

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन का कहना है कि आईपीएल बायो बबल का उल्लंघन किया गया था और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट को स्थगित कर सही फैसला लिया. आईपीएल फ्रेंचाइजों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद गत चार मई को आईपीएल के 14 वें सीजन को स्थगित कर दिया गया था.

केन विलियमसन (Photo Credits: Getty Images)

लंदन, 21 मई: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन का कहना है कि आईपीएल बायो बबल का उल्लंघन किया गया था और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट को स्थगित कर सही फैसला लिया. आईपीएल फ्रेंचाइजों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद गत चार मई को आईपीएल के 14 वें सीजन को स्थगित कर दिया गया था. विलियम्सन ने कहा, "भारत में हालत बहुत तेजी से बिगड़े और इस चुनौती को देखना दिल दुखाने वाला था."

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड में है, जहां उसे दो जून से इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट खेलनी है. इसके बाद उसे भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है. विलियम्सन ने कहा, "टूर्नामेंट के पहले हॉफ में बबल में हमें अच्छा लगा लेकिन जाहिर है कि इसमें कुछ उल्लंघन हुआ है."

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के इस दिग्गज तेज गेंदबाज का छलका दर्द, कहा- मैंने बहुत गलतियां की और लोगों के दिल तोड़े

उन्होंने कहा, "ऐसे में टूर्नामेंट को जारी नहीं रखा जा सकता था और इसे स्थगित करने का फैसला सही था." कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी में कोरोना के मामले सामने आए थे.

Share Now

\