IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें

आईपीएल 2021 के पहले चरण में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था. एसआरएच की टीम पहले चरण में सात में से केवल एक ही मैच जीती हैं. इस समय अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद अंतिम स्‍थान पर है. उन्हें अगर प्‍लेऑफ में पहुंचना है तो अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे.

राशिद खान (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरूआत रविवार से होगा. इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरूआत से पहले बड़ा बयान दिया हैं. राशिद खान ने कहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दूसरे चरण में सभी मुकाबलों को फाइनल की तरह लेगी, तभी वो प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकते हैं. IPL 2021: आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को लेकर इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें

आईपीएल 2021 के पहले चरण में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था. एसआरएच की टीम पहले चरण में सात में से केवल एक ही मैच जीती हैं. इस समय अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद अंतिम स्‍थान पर है. उन्हें अगर प्‍लेऑफ में पहुंचना है तो अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे. आईपीएल के दूसरे चरण में एसआरएच अपना पहला मैच 22 सितंबर को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के साथ खेलेगी.

सनराइजर्स हैदराबाद के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया हैं. इस वीडियो में राशिद ने कहा कि बाकी के बचे हुए मुकाबलों में टीम अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेगी. इस बार हम हर मैच को फाइनल की तरह लेंगे और मैदान में अपना 100 प्रतिशत देंगे.

राशिद खान ने यूएई में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई हैं. राशिद खान ने कहा कि टीम से जुड़ने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है और बचे हुए सीजन के लिए मैं काफी उत्साहित हूं. हाल ही में हुए द हंड्रेड और वाइटैलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट में मैंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और आईपीएल के दूसरे चरण में भी मैं इसी लय में गेंदबाजी करूंगा. बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को आईपीएल 2021 के मध्य में कप्तान बनाया था.

Share Now

\