अबू धाबी, 22 सितंबर: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के 26 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल उन्होंने बीते मंगलवार को पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच खेले गए मुकाबले से पूर्व अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था, 'हम आ रहे हैं पंजाब किंग्स. पंजाब किंग्स वर्सेज राजस्थान रॉयल्स. आईपीएल 2021. साडा पंजाब.'
हुड्डा के इस पोस्ट को अब बीसीसीआई (BCCI) की एंटी करप्शन यूनिट की टीम जांच कर रही है. इसके तहत देखा जाएगा कि हुड्डा के इस पोस्ट से एंटी करप्शन गाइडलाइंस का उल्लंघन तो नहीं हुआ है. इस मामले में एएनआई न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि इंस्टाग्राम पोस्ट में टीम का नाम तो नहीं लिखा गया है, लेकिन जांच के तहत देखा जाएगा कि पोस्ट से बीसीसीआई एंटी करप्शन यूनिट के नियमों का उल्लंघन तो नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर Marlon Samuels फंसे मुसीबत में, लगा ये बड़ा आरोप
बता दें बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के नियमों के तहत मैच वाले दिन से पूर्व खिलाड़ियों को किसी भी तरह से टीम की प्लेइंग इलेवन से जुड़ी जानकारी नहीं देनी होती है. बीते साल एसीयू के मुखिया रहे अजीत सिंह (Ajit Singh) ने बताया था कि खिलाड़ियों के सोशल मीडिया अकाउंट की भी मॉनिटरिंग की जाती है.
बात करें पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले के बारे में तो बीते कल राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को दो रनों से शिकस्त दी. इस मुकाबले में आरआर की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी पंजाब की टीम निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना सकी.