IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना को किया रिटेन, आईपीएल ऑक्शन से पहले CSK ने लिया फैसला

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से पहले सीएसके ने सुरेश रैना को रिटेन कर लिया है. दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स ने यह फैसला आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी से पहले लिया है. पहले रैना को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थी. जिससे ऐसा लग रहा था कि सुरेशा रैना की चेन्नई टीम से छुट्टी हो सकती है. हालांकि आज रिटेन के साथ ही सीएसके ने तमाम खबरों पर विराम लगा दिया है.

सुरेश रैना (Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली, 20 जनवरी 2021. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से पहले सीएसके ने सुरेश रैना को रिटेन कर लिया है. दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स ने यह फैसला आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी से पहले लिया है. पहले रैना को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थी. जिससे ऐसा लग रहा था कि सुरेशा रैना की चेन्नई टीम से छुट्टी हो सकती है. हालांकि आज रिटेन के साथ ही सीएसके ने तमाम खबरों पर विराम लगा दिया है.

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना को रिटेन कर लिया है यह जानकारी टीम के एक सदस्य ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में दी है. इसके साथ ही वह आईपीएल 2021 में एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके की तरफ से खेलते नजर आएंगे. वैसे रैना पिछले सीजन का हिस्सा नहीं थे. रैना ने यूएई में होने वाले टूर्नामेंट से ठीक पहले नाम वापस लिया था. सीएसके टीम के फ्रेंचाइजी ने साफ कर दिया है कि चेन्नई की टीम एमएस धोनी की कप्तानी में मैदान में उतरेगी. यह भी-Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: सुरेश रैना ने मैदान में दिखाई गजब की फुर्ती, पलक झपकते ही अनोखे अंदाज में किया बल्लेबाज को रन आउट, देखें वीडियो

ज्ञात हो कि आईपीएल 2021 का अगला सीजन मार्च के अंत या अप्रैल के पहले वीक में शुरू होने की संभावना है. सुरेश रैना को टीम ने जहां रिटेन कर लिया है वहीं स्पिनर हरभजन सिंह का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. साल 2018 में हरभजन सिंह टीम से जुड़े थे और सीएसके ने उन्हें दो करोड़ रुपये में खरीदा था. रैना पहले ही टीम इंडिया से संन्यास ले चुके हैं. इससे पहले वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे.

Share Now

\