IPL 2021 Auction: इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीद उनकी टीम ने कर दी बड़ी गलती
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए बीते गुरुवार को चेन्नई में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हुई. अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस इस साल के साथ-साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनें. मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा.
नई दिल्ली, 21 फरवरी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के लिए बीते गुरुवार को चेन्नई (Chennai) में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हुई. अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस (Chris Morris) इस साल के साथ-साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनें. मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा. नीलामी के दौरान सभी टीमों ने अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को चुना, लेकिन कुछ फ्रेंचाइजी ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खरीद लिया जो उनकी टीम कॉम्बिनेशन में फिट नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में बात करें आईपीएल 2021 के ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जों अपनी टीम में फिट नहीं बैठते हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
स्टीव स्मिथ (Steve Smith):
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को आईपीएल 2021 की नीलामी में 2 करोड़ 20 लाख में रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. बता दें कि स्मिथ उपरीक्रम के एक दिग्गज बल्लेबाज हैं, लेकिन दिल्ली की टीम में पहले से ही शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में वह दिल्ली की टीम में दूर दूर तक फिट नजर नहीं आते हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: इन 3 कारणों की वजह से धाकड़ सलामी बल्लेबाज Jason Roy को नहीं मिला कोई खरीददार
मोइन अली (Moeen Ali):
इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली को चेन्नई की टीम ने सात करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा. टीम में मौजूदा समय में रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर और मिचेल सैंटनर जैसे दिग्गज स्पिनर पहले से ही मौजूद हैं. इसके अलावा टीम ने कृष्णप्पा गौतम को भी इस साल अपने साथ जोड़ा है. बात करें मैदान में अगर चेन्नई की टीम चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरती है तो इसमें पूर्व अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी, इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन और वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का नाम कन्फर्म नजर आता है. वहीं गेंदबाजी में टीम ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के साथ मैदान में उतर सकती है. ऐसे में मोइन अली को नीलामी में भारी भरकम राशि खर्च कर खरीदना समझ से परे है.
रिले मेरेडिथ (Riley Meredith):
24 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ को इस साल पंजाब की टीम ने आठ करोड़ रुपए खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया. बता दें पंजाब की टीम में एक से बढ़कर एक विदेशी खिलाड़ी हैं. इसमें झाय रिचर्डसन, क्रिस जोर्डन, क्रिस गेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), डेविड मलान और मोजेस हेनरिक्स जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. वहीं टीम के पास तेज गेंदबाज के रुप में झाय रिचर्डसन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नलकंडे और क्रिस जोर्डन जैसे नाम शामिल हैं. ऐसे में शायद ही मेरेडिथ को पंजाब के लिए मैदान में उतरने का मौका मिले.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: यहां पढ़ें कौन हैं आरसीबी के नेट्स से राजस्थान रॉयल्स के खेमे में पहुंचने वाले चेतन सकारिया
बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने 18 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 32 पारियों में 35.6 की एवरेज से 53 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 19 लिस्ट A क्रिकेट मैच खेलते हुए 19 पारियों में 25 और 34 T20 क्रिकेट मैच खेलते हुए 34 पारियों में 23.6 की एवरेज से 43 विकेट चटकाए हैं.