IPL 2021 Auction: MI कैप्टन Rohit Sharma ने नए खिलाड़ियों की खास अंदाज में की स्वागत, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे गदगद
मुंबई इंडियंस के धाकड़ सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल 2021 के लिए अपनी टीम में शामिल किए गए नए सातों खिलाड़ियों कि एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए उनका स्वागत किया है. शर्मा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में भारतीय अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला की तस्वीर सबसे पहले दिखाई दी रही है.
नई दिल्ली, 19 फरवरी: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के धाकड़ सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल 2021 के लिए अपनी टीम में शामिल किए गए नए सातों खिलाड़ियों कि एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से शेयर करते हुए उनका स्वागत किया है. शर्मा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में भारतीय अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) की तस्वीर सबसे पहले दिखाई दी रही है. इसके पश्चात् अन्य खिलाड़ियों की तस्वीर सामने आती है.
बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम ने बीते नीलामी में आगामी सीजन के लिए सात नए खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया है. इसमें ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी नाथन कल्टर-नील, पेसर एडम मिल्ने, लेग स्पिनर पीयूष चावला, ऑलराउंडर जेम्स नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जैनसेन और अर्जुन तेंदुलकर का नाम शामिल है. मुंबई की टीम में इन खिलाड़ियों के आने से टीम को और मजबूती प्रदान हुई है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: नीलामी में Mumbai Indians के फैसले से खुश हुए कप्तान Rohit Sharma, लिखा खास मैसेज
टीम को हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के जानें के बाद से एक अनुभवी स्पिनर की दरकार थी जो पीयूष चावला (Piyush Chawla) के टीम में आने से वो भी पूरी हो गई है.
बता दें कि बीते गुरुवार को चेन्नई में आयोजित ऑक्शन में अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस (Chris Morris) को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये की बोली के साथ सबसे महंगे भारतीय रहे. गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने खरीदा.