IPL 2021 Auction: इन दिग्गज 3 खिलाड़ियों ने आईपीएल ऑक्शन में नहीं भेजा अपना नाम

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में आयोजित की जा रही है. इस नीलामी प्रक्रिया में 1097 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. खिलाड़ियों के इस लिस्ट में 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इन सभी क्रिकेटरों में 11 खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस दो करोड़ रुपए रखी है.

इंडियन प्रीमियर लीग (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 7 फरवरी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई (Chennai) में आयोजित की जा रही है. इस नीलामी प्रक्रिया में 1097 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. खिलाड़ियों के इस लिस्ट में 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इन सभी क्रिकेटरों में 11 खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस दो करोड़ रुपए रखी है. आईपीएल के 14वें सीजन के लिए कई युवा खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड करवाया है तो कई अनुभवी खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट से खुद को दूर रखा है. ऐसे में बात करें आईपीएल 2021 के लिए किन तीन बड़े खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड नहीं करवाया है तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc):

इस लिस्ट में पहला बड़ा नाम ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का आता है. स्टार्क ने आगामी T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप को देखते हुए एक बार फिर आईपीएल खेलने का फैसला नहीं लिया है. बात करें उनके आईपीएल प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अबतक इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 27 मैच खेलते हुए 26 पारियों में 20.4 की एवरेज से 34 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: इन 3 खिलाड़ियों की बेस प्राइज बहुत हाई, शायद ही कोई टीम लगाए इनपर बोली

जेम्स पैटिंसन (James Pattinson):

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम ऑस्ट्रेलिया के दूसरे तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन का आता है. पैटिंसन ने भी इस साल आईपीएल में शिरकत करने का फैसला नहीं लिया है. पैटिंसन ने पिछले सीजन मुंबई के लिए 10 मैच खेलते हुए 11 विकेट चटकाए थे.

जो रूट (Joe Root):

इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के मौजूदा अनुभवी बल्लेबाज जो रूट का आता है. उम्मीद की जा रही थी कि रूट आगामी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप को देखते हुए इस बार आईपीएल में हिस्सा ले सकते है, लेकिन उन्होंने 14वें सीजन का लिए अपना नाम रजिस्टर्ड नहीं करवाया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: इस दिग्गज ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी की भी आईपीएल में होने वाली है एंट्री, बिग बैश लीग में मचाया है तहलका

बात करें जो रूट के T20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने क्रिकेट के इस फटाफट प्रारूप में 32 मैच खेलते हुए 30 पारियों में 35.7 की एवरेज से 893 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में रूट के नाम पांच अर्धशतक दर्ज है.

Share Now

\