IPL 2021 Auction: आईपीएल में 13 बार अनसोल्ड रह चूका है यह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज, इस बार नहीं कराया रजिस्ट्रेशन

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के नीलामी के लिए महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. इस बार नीलामी की प्रक्रिया 18 फरवरी को चेन्नई में आयोजित की जा रही है. इस नीलामी प्रक्रिया में देश के विदेश के कुल 1097 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं कुछ बड़े खिलाड़ियों ने आईपीएल के 14वें सीजन में हिस्सा लेने का फैसला नहीं लिया है.

आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 7 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के नीलामी के लिए महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. इस बार नीलामी की प्रक्रिया 18 फरवरी को चेन्नई (Chennai) में आयोजित की जा रही है. इस नीलामी प्रक्रिया में देश-विदेश के कुल 1097 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं कुछ बड़े खिलाड़ियों ने आईपीएल के 14वें सीजन में हिस्सा लेने का फैसला नहीं लिया है. जिसकी वजह से खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड नहीं करवाया है.

इस लिस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के मौजूदा अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) का भी नाम आता है. रहीम ने आईपीएल के 14वें सीजन में हिस्सा लेने का फैसला नहीं लिया है. इससे पहले उन्होंने आईपीएल के 13 सीजन के लिए अप्लाई किया था, लेकिन वो हर बार अनसोल्ड रहे थे.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: इन दिग्गज 3 खिलाड़ियों ने आईपीएल ऑक्शन में नहीं भेजा अपना नाम

बात करें मुशफिकुर रहीम के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए अबतक 70 टेस्ट मैच खेलते हुए 130 पारियों में 36.8 की एवरेज से 4413 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम सात शतक और 21 अर्धशतक दर्ज है.

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने अपने देश के लिए 221 वनडे मैच खेलते हुए 207 पारियों में 36.6 की एवरेज से 6266 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम साथ शतक और 39 अर्धशतक दर्ज है. वनडे के अलावा उन्होंने बांग्लादेश के लिए 86 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 77 पारियों में 20.0 की एवरेज से 1282 रन बनाए हैं. T20 प्रारूप में उनके नाम पांच अर्धशतक दर्ज है.

Share Now

\