IPL 2021 Auction: इन 3 टीमों के बीच Alex Hales के लिए होने वाली है टकराहट, पैसों की बारिश होनी तय
एलेक्स हेल्स (Photo Credits: Instagram/alexhales1)

IPL 2021 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन की नीलामी में अब महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. ऑक्शन से पहले सभी टीमें अपने बेड़े को मजबूत करने के लिए कई खिलाड़ियों पर अपनी नजरें टिकाई हुई हैं. इसी लिस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम से बाहर रहे चल स्टार बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) का भी नाम आता है. हेल्स ने हाल ही में बिग बैश लीग (Big Bash League) में खेलते हुए सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेलीं हैं. हेल्स के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए आईपीएल की कई टीमें उनपर अपनी नजरें गड़ाई हुई हैं. ऐसे में बात करें आईपीएल 2021 ऑक्शन में कौन सी तीन टीमें उन्हें खरीद सकती हैं, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore):

इस लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम का आता है. टीम को एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज की दरकार है जो पॉवरप्ले में टीम के लिए तेजी से रन जुटा सके. हेल्स आरसीबी की इस समस्या का समाधान कर सकते हैं. आरसीबी अगर हेल्स को खरीदने में कामयाब रहती है तो वह देवदत्त पडिक्कल के साथ इस सीजन में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: ये 3 टीमें कर सकती हैं Arjun Tendulkar पर करोड़ों की बारिश

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings):

इस लिस्ट में दूसरा नाम धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का आता है. चेन्नई से शेन वॉटसन के जानें के बाद टीम को एक उम्दा सलामी बल्लेबाज की खोज है. चेन्नई की टीम ने नीलामी से पहले केरल के विकेटकीपर खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा को टीम के साथ जोड़ा है, हालांकि टीम की कोशिश रहेगी की वह हेल्स को अपने खेमें में जोड़ने में कामयाब रहे.

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders):

क्रिस लीन के टीम से जानें के बाद से केकेआर की टीम को भी एक तेजतर्रार ओपनर बल्लेबाज की जरूरत है. पिछले सीजन टीम के लिए कैरिबियाई ऑलराउंडर सुनील नारायण पारी की शुरुआत करते हुए बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए थे. ऐसे में केकेआर की टीम 14वें सीजन के लिए एलेक्स हेल्स को अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

यह भी पढ़ें- IPL: आईपीएल खेलना चाहते थे Joe Root, इस वजह से नहीं कराते रजिस्ट्रेशन

बात करें एलेक्स हेल्स के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक छह मैच खेलते हुए छह पारियों में 24.7 की एवरेज से 148 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 60 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 60 पारियों में 31.0 की एवरेज से 1644 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में हेल्स के नाम एक शतक और आठ अर्धशतक दर्ज है.