IPL 2021: धोनी के अलावा ये 3 खिलाड़ी लगा सकते है KKR की लंका, CSK को एक बार फिर बना सकते है चैंपियन
सीएसके (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कल यानी शुक्रवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला तीन बार की चैम्पियन सीएसके (CSK) और दो बार आईपीएल का ताज जीतने वाली केकेआर (KKR) के बीच खेला जाएगा. ये नौवां मौका होगा जब सीएसके आईपीएल का फाइनल खेलेगी और ये धोनी का 10वां आईपीएल फाइनल है. सीएसके के पास अनुभव की कोई भी कमी नहीं है. दूसरी तरफ, केकेआर दो बार फाइनल में पहुंचीं हैं और दोनों बार उसने खिताब पर कब्जा जमाया है. IPL 2021, Final CSK vs KKR: केकेआर को अगर जीतना है तो इन 3 खिलाड़ियों को करना होगा कमाल

बता दें कि केकेआर सात साल बाद आईपीएल फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है. इससे पहले केकेआर गौतम गंभीर की अगुवाई में 2012 और 2014 में आईपीएल के खिताब पर कब्ज़ा किया हैं. केकेआर ने अपना पहला खिताब साल 2012 में सीएसके को ही हराकर जीता था. केकेआर इस इतिहास को दोबारा दोहराना चाहेगा. वहीं, सीएसके 2012 का बदला लेना चाहेगी.

ये खिलाड़ी लगा सकते है केकेआर की लंका-

ऋतुराज गायकवाड़

सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के इस सीजन में गजब का प्रदर्शन किया है. गायकवाड़ ने 15 मैचों में 603 रन बनाए हैं. वे लीग में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से एक शतकीय पारी भी निकली हैं. सीएसके को फाइनल में उनसे सधी शुरुआत की उम्मीद होगी. ऋतुराज गायकवाड़ फाइनल में बड़ी पारी खेल सकते हैं.

ड्वेन ब्रावो

डेथ ओवर स्पेशलिस्ट ड्वेन ब्रावो फाइनल में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से ड्वेन ब्रावो ने हमेशा ही चकित करते आए है. ड्वेन ब्रावो के नाम एक आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. केकेआर के खिलाफ ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड शानदार हैं. ऐसे में सीएसके को ड्वेन ब्रावो से फाइनल मुकाबले में काफी उम्मीदें होंगी.

रविंद्र जडेजा

केकेआर के फाइनल फाइनल मुकाबले में अगर रविंद्र जडेजा का जादू चला तो सीएसके को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता. सीएसके के लिए जडेजा उस त्रिशूल की तरह हैं. जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में परफेक्ट हैं. सीएसके को फाइनल में पहुंचाने में जडेजा का अहम योगदान रहा हैं. जडेजा ने 15 मैचों में 11 विकेट लिए और 227 रन बनाए. रविंद्र जडेजा ने डेथ ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी भी की हैं. दुबई की स्पिन पिच पर जडेजा सीएसके की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.