IPL 2021 में खेल रहे इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी स्वदेश लौटे, 3 और कतार में
जोस बटलर (Photo Credits: Twitter/ICC)

लंदन, 5 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है और इसमें खेल रहे जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और सैम क्यूरन सहित इंग्लैंड के आठ क्रिकेटर बुधवार सुबह-सुबह हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतर गए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईपीएल गवनिर्ंग काउंसिल के फैसले के बाद भारत से लौटे अन्य क्रिकेटरों टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स, मोइन अली और जेसन रॉय शामिल हैं. स्काईस्पोर्ट्स ने बताया कि शेष तीन - डेविड मलान, क्रिस जॉर्डन और इयोन मोर्गन अगले कुछ दिनों में भारत छोड़ देंगे.

सभी आने वाले खिलाड़ियों को 10 दिनों के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित होटलों में क्वारंटीन करना होगा, क्योंकि भारत को कोविड -19 के बढ़ते मामलों के कारण ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत को लाल सूची में डाल दिया गया है. सभी अंग्रेज खिलाड़ियों ने भारत छोड़ने से पहले कोरोना टेस्ट कराया था और नेगेटिव आने के बाद ही फ्लाइट पकड़ सके थे. ये सभी खिलाड़ी आईपीएल रद्द किए जाने के फैसले के बाद से वे सेल्फ आईसोलेट थे.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने से इन 3 टीमों को हुआ फायदा, जानें कैसे

इस दौरान इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) खिलाड़ियों के लगातार संपर्क में था. मॉर्गन (कोलकाता नाइट राइडर्स), बेयरस्टो और जेसन रॉय (सनराइजर्स हैदराबाद), मोइन अली और सैम क्यूरन (चेन्नई सुपर किंग्स) फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. इन टीमों में कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.