IPL 2020: आईपीएल 2020 (IPL 2020) का 13वां सीजन समाप्त हो चूका है. इस साल आईपीएल ट्रॉफी पर लगातार दूसरी बार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने अपना कब्जा जमाया. रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई की यह कुल पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी जीत रही. टीम के लिए फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 51 गेंद में 68 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. रोहित शर्मा के अलावा इस सीजन मुंबई के लिए क्विंटन डी कॉक, ईशान किशन, और सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार प्रदर्शन किया. बात करें आईपीएल 2020 में ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में काफी महंगे दामों में खरीदा गया और उनका प्रदर्शन टूर्नामेंट के दौरान कैसा रहा तो वो इस प्रकार है-
पैट कमिंस (Pat Cummins):
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस इस साल आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. कमिंस को केकेआर की टीम ने 15.5 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. बात करें आईपीएल में उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेलते हुए 14 इनिंग्स में कुल 12 सफलता प्राप्त की. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए इतने ही मैचों की 11 पारियों में 146 रन बनाए.
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell):
आईपीएल 2020 के दुसरे सबसे महंगे खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल रहे. मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 10.75 करोड़ रूपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. बात करें आईपीएल 2020 में उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इस सीजन में 13 मैच खेलते हुए 11 इनिंग्स में कुल 108 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए तीन विकेट चटकाए.
क्रिस मॉरिस (Chris Morris):
इस सीजन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी आरसीबी के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस रहे. मॉरिस को सीजन में आरसीबी ने 10 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. मॉरिस ने इस सीजन में आरसीबी के लिए नौ मैच खेलते हुए नौ पारियों में कुल 11 सफलता प्राप्त की. इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान पांच पारियों में कुल 34 रन बनाए.
शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cotrell):
वेस्टइंडीज के स्टार तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 8.5 करोड़ रूपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रही थी. कॉटरेल ने इस सीजन में पंजाब के लिए छह मैच खेलते हुए छह पारियों में छह सफलता प्राप्त की.
नाथन कल्टर-नील (Nathan Coulter-Nile):
नाथन कल्टर-नील को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रूपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. नाथन ने मुंबई के लिए इस सीजन कुल 7 मैच खेलते हुए सात पारियों में पांच विकेट चटकाए.
शिमरन हेटमायेर (Shimron Hetmyer):
आईपीएल के छठवें सबसे महंगे खिलाड़ी वेस्टइंडीज के युवा मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज शिमरन हेटमायेर रहे. हेटमायेर को दिल्ली ने इस सीजन में 7.75 करोड़ रूपये में खरीदा था. बात करें आईपीएल 2020 में उनके प्रदर्शन के बारे में उन्होंने इस सीजन कुल 12 मैच खेलते हुए 11 पारियों में 185 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- MI vs DC IPL 2020 Final: दुबई में मुंबई इंडियंस की ऐतिहासिक जीत, आईपीएल खिताब पर पांचवीं बार जमाया कब्जा
पीयूष चावला (Piyush Chawla):
आईपीएल 2020 में चेन्नई की टीम अनुभवी फिरकी गेंदबाज पीयूष चावला को 6.74 रूपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रही. चावला ने इस सीजन में सात मैच खेलते हुए सात पारियों में छह सफलता प्राप्त की.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को दिल्ली की टीम 4.8 करोड़ रूपये में खरीदने में कामयाब रही थी. उन्होंने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए 13 विकेट चटकाए. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हए 352 रन बनाए.