IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बीते शनिवार को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल के 13वें सीजन से अपना नाम वापिस ले लिया. वहीं रैना के टीम से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन. श्रीनिवासन (N. Srinivasan) ने ट्वीट करते हुए बताया कि, 'सुरेश रैना निजी कारणों के चलते भारत लौट गए हैं. आईपीएल के बाकी सीजन के लिए वो उपलब्ध नहीं रहेंगे. सीएसके की ओर से रैना और उनके परिवार को पूरा सहयोग मिलेगा.' रैना के वापिस भारत लौटने के बाद चेन्नई की टीम इन तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है, जो इस प्रकार हैं-
1- युसूफ पठान:
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी युसूफ पठान (Yusuf Pathan) को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आगामी आईपीएल सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल कर सकती है. पठान ताबड़तोड़ बैटिंग के अलावा पार्टटाइम स्पिन गेंदबाज भी हैं. पठान के पास आईपीएल में खेलने का लंबा अनुभव भी प्राप्त है. उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 174 मैच खेलते हुए 154 इनिंग्स में 3204 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में इतने ही मैचों की 82 पारियों में 42 विकेट भी चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: आईपीएल प्रसारणकर्ता स्टार के सदस्य को कोरोना, कार्यक्रम में किया बदलाव
2- हनुमा विहारी:
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) भी इस साल आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अनसोल्ड रहे. हनुमा विहारी ने आईपीएल में अबतक 24 मैच खेलते हुए 23 इनिंग्स में 284 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने इतने ही मैचों की 6 पारियों में 1 सफलता प्राप्त की है. बता दें कि पिछले कुछ समय से हनुमा विहारी ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में चेन्नई के पास रैना की जगह विहारी को टीम में शामिल करने का सुनहरा अवसर है.
3- स्टुअर्ट बिन्नी:
टीम इंडिया के लिए खेल चुके ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आगामी सीजन में उपयोगी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. स्टुअर्ट बिन्नी बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी करते हैं. बता दें कि स्टुअर्ट बिन्नी को इस बार कोलकाता में हुई आईपीएल नीलामी में किसी भी फ्रैंचाइजी ने नहीं खरीदा था. बिन्नी की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने जारी की नई जर्सी, फैंस से की ये अपील
गौरतलब हो कि जनवरी 2014 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू के बाद से बिन्नी ने 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 T20 खेले हैं. दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज ने 194 टेस्ट रन, 230 वनडे रन और 35 T20 रन बनाए हैं. टेस्ट और वनडे दोनों में, बिन्नी ने एक-एक अर्धशतक लगाया है.
वहीं आईपीएल में स्टुअर्ट बिन्नी ने 95 मैच खेलते हुए 68 इनिंग्स में 880 रन बनाए हैं, इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने इतने ही मैचों की 63 पारियों में 22 सफलता प्राप्त की है.