IPL 2020 Update: आज किसी भी वक्त जारी हो सकता है आईपीएल 2020 का शेड्यूल, गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने दी जानकारी
आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के शुरू होने में अब महज गिनती के कुछ दिन शेष रह गए हैं, लेकिन अबतक बोर्ड द्वारा आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री से आगामी आईपीएल शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच बीते शनिवार यानि पांच सितंबर को गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल (Brijesh Patel) ने जानकारी देते हुए बताया कि छह सितंबर यानि रविवार को आईपीएल टूर्नामेंट 2020 की रूपरेखा रीलिज कर दी जाएगी.

इसके अलावा उन्होंने सकेंत देते हुए बताया कि इस बार पिछले साल की विजेता रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और उपविजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच पहला मुकाबला नहीं होगा. इसकी वजह है सीएसके (CSK) की तैयारियों में आई बाधा. बता दें कि सीएसके के कुछ खिलाड़ी एवं स्टाफ मेंबर के पॉजिटिव पाए जानें के बाद टीम ने चार सितंबर से अभ्यास करना शुरू किया है. तैयारियां प्रभावित होने की वजह से सीएसके की टीम को अपने पहले मैच के लिए कुछ और दिन दिए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: हरभजन सिंह ने ट्वीट कर बताया इस साल क्यों नहीं खेल रहे हैं आईपीएल

बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है, वहीं इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. आईपीएल के सारे मैच शारजाह (Sharjah), दुबई (Dubai) और अबू धाबी (Abu Dhabi) में खेले जाएंगे. वहीं आईपीएल का फाइनल मुकाबला इस बार वीकेंड के दिन न होकर वर्किंग डे के दिन खेला जाएगा.