IPL 2020 Update: दीपक चाहर कोरोना वायरस से संक्रमित, BCCI ने आईपीएल 2020 का शेड्यूल रोका
बीसीसीआई (Photo Credits: Wikimedia Commons)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के शुरू होने से पहले बीते शुक्रवार को आईपीएल की उपविजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कई सदस्यों के कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव पाए जानें के बाद लीग को तगड़ा झटका लगा है. खबर के अनुसार चेन्नई के करीब 10 स्‍टाफ और एक खिलाड़ी कोरोना वायरस के संपर्क में आए हैं. इसकी पुष्टि होने के बाद पूरी टीम को क्‍वारंटीन कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स का जो खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित है उसकी पहचान टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) के रूप में हुई है.

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टाफ मेंबर और दीपक चाहर समेत कई संदिग्ध खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जानें के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने आगामी सीजन के शेड्यूल की घोषणा को फिलहाल सुरक्षित रखने का फैसला किया है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि बीसीसीआई (BCCI) इस सप्ताह के अंत तक आईपीएल 2020 के शेड्यूल की घोषणा कर देगा, लेकिन अब इस मामले के सामने आने के बाद आईपीएल के शेड्यूल की घोषणा को रोक दिया गया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: सुरेश रैना नहीं खेलेंगे आईपीएल 2020, UAE से वापस इंडिया लौटने का लिया फैसला

बीसीसीआई के शीर्ष सूत्र ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, 'स्थिति को संभालने के लिए पर्याप्‍त उपाय किए जा रहे हैं और अचानक से टूर्नामेंट पर कोई खतरा नहीं मंडराया है. मगर इस वजह से कुछ समय के लिए कार्यक्रम की घोषणा को आगे बढ़ाया गया है.'

वहीं चेन्नई के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल के 13वें सीजन से अपना नाम वापिस ले लिया है. इस खबर की पुष्टि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर करते हुए दी. ट्वीट में लिखा है कि सुरेश रैना (Suresh Raina) निजिकारणों से भारत वापस लौट रहे हैं. आईपीएल के पूरे सीजन में सुरेश रैना नहीं होंगे. चेन्नई सुपर किंग्स इस दौरान सुरेश और उनके परिवार के साथ खड़ा है. फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अचानक क्यों आईपीएल के शुरू होने से पहले ही सुरेश रैना उसे छोड़कर भारत वापस लौट रहे हैं.