IPL 2020 Update: धोनी की दरियादिली से CSK का स्टॉफ मेंबर हुआ गदगद, कहा- कप्तान ने मुझे हमेशा हैरान किया है (Watch Video)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी की नजरें आगामी आईपीएल के 13वें सीजन पर टिकी हुई हैं. धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम आईपीएल के 13वें सीजन के लिए दुबई पहुंच चुकी है.
IPL 2020: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी की नजरें आगामी आईपीएल के 13वें सीजन पर टिकी हुई हैं. धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम आईपीएल के 13वें सीजन के लिए दुबई पहुंच चुकी है. इस बीच सोशल मीडिया पर फ्लाईट में सवार चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है.
दरसल इस वीडियो को चेन्नई सुपर किंग्स के एक स्टॉफ मेंबर जिसका नाम जॉर्ज (George) है, ने अपलोड किया है. जॉर्ज ने इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'जब एक आदमी जिसने सब देख लिया है, सब कर लिया है क्रिकेट और फिर वह आपको कहता है- आपकी टांगे ज्यादा लंबी है, मेरी सीट (बिजनेस क्लास) पर बैठ जाइए, मैं इकॉनमी (क्लास) में बैठूंगा. कप्तान ने हमेशा मुझे हैरान किया है.'
बता दें कि जॉर्ज द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में धोनी अपने टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ बातचित में व्यस्त नजर आ रहे हैं. इसी दौरान धोनी की नजरें टीम के स्टॉफ मेंबर जॉर्ज पर पड़ती है. जॉर्ज की लंबी टांगो की वजह से उन्हें परेशानी होता देख धोनी ने कहा कि आप मेरी सीट पर बैठ जाइए और मैं इकॉनमी में बैठ जाता हूं.
आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला पिछली साल की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ 19 सितंबर को है. बता दें कि आईपीएल के इस सीजन का पहला मुकाबला भी चेन्नई और मुंबई के इस मैच से शुरू होगा.