KKR vs MI, IPL 2020 Live Cricket Streaming: कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच को आप Disney+Hotstar पर देख सकते हैं लाइव

संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के पांचवें मैच में बुधवार यानि आज कोलकाता नाईट राइडर्स का मुकाबला पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस के साथ है. दोनों टीमों के बिच यह मैच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान शाम 7.00 बजे मैदान में आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण 7.30 बजे से किया जाएगा.

कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस (Photo Credits: File Photo)

KKR vs MI 5th IPL Match 2020: संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के पांचवें मैच में बुधवार यानि आज कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मुकाबला पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ है. दोनों टीमों के बिच यह मैच अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान शाम 7.00 बजे मैदान में आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण 7.30 बजे से किया जाएगा. कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देख पाएंगे. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).

बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स की कमान जहां दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के हाथों में है, वहीं मुंबई इंडियंस की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में ही मुंबई इंडियंस की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. मुंबई की टीम ने चेन्नई के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया था, हालांकि गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से टीम को पांच विकेट से शिकस्त मिली थी.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: BCCI के सचिव जय शाह बोले- आईपीएल-13 के उद्घाटन मैच को 20 करोड़ लोगों ने देखा

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे की आज वह कोलकाता के खिलाफ इस सीजन की अपनी पहली सफलता प्राप्त करें. वहीं युवा और अनुभवी खिलाडियों से लैस कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम इस सीजन में धमाकेदार आगाज के लिए तैयार है. टीम के पास आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, कप्तान दिनेश कार्तिक जैसे स्टार बल्लेबाज हैं, वहीं गेंदबाजी में पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सुनील नरेन और कुलदीप यादव जैसे युवा और अनुभवी गेंदबाज हैं.

मुंबई की टीम में भी कप्तान रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, क्रिस लिन जैसे स्टार खिलाडी हैं जो किसी भी टीम के गेंदबाजी लाइन को ध्वस्त करने का पूरी तरह से माद्दा रखते हैं. कुल मुलाकर युवाओं और अनुभवी खिलाडियों से लैस दोनों टीमों के बिच होने वाला आज का मुकाबला बेहद रोमांचक है. मैच का लाइव प्रसारण शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रित सिंह, क्रिस लिन, सौरव तिवारी, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसीन खान, प्रिंस बलवंत, दिग्विजय देशमुख, जयंत यादव, नाथन कल्टर नाइल, जेम्स पैटिनसन.

कोलकाता नाईट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंदे्र रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन.

Share Now

\