MI vs DC IPL 2020 Final: फाइनल मुकाबले में Rohit Sharma के पास ये 3 बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने का सुनहरा मौका

क्रिकेट फैंस के इंतजार के पल समाप्त हो चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का फाइनल मुकाबला मंगलवार यानि आज रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

रोहित शर्मा (Photo Credits: IANS)

MI vs DC IPL 2020 Final: क्रिकेट फैंस के इंतजार के पल समाप्त हो चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) का फाइनल मुकाबला मंगलवार यानि आज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में एमआई के कप्तान रोहित शर्मा की चाहत होगी कि वह दिल्ली के खिलाफ ‌फाइनल मुकाबला जीतकर पांचवी बार मुंबई इंडियंस को आईपीएल विजेता बनाए. मैच के दौरान रोहित शर्मा कुछ निजी रिकॉर्ड भी बना सकते हैं, जो इस प्रकार हैं-

200 आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड:

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरते ही 200 आईपीएल मैच खेलने वाले आईपीएल इतिहास के दुसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. उन्होंने अपना पहला आईपीएल मुकाबला साल 2008 में खेला था. उन्होंने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 199 मैच खेलते हुए 194 इनिंग्स में 5162 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 38 अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Final Satta Matka Bazar Predictions: MI vs DC फाइनल मुकाबले से पहले सट्टा बाजार हुआ गर्म, यहां पढ़ें किस टीम का पलड़ा चल रहा है भारी

मुंबई इंडियंस के लिए 4000 रन बनाने के करीब:

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए चार हजार रन के आंकडें से केवल आठ रन दूर हैं. अगर दिल्ली के खिलाफ उनके बल्ले से आज आठ रन और निकलते हैं तो वह मुंबई के लिए चार हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. बता दें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और रॉयल्स चैलेजर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी-अपनी टीम के लिए पहले यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.

बतौर कप्तान मुंबई के लिए 3000 रन बनाने से केवल 43 रन दूर:

रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. वह टीम को कई बार  आईपीएल खिताब भी दिला चुके हैं. बता दें कि शर्मा अगर आज दिल्ली के खिलाफ बतौर कप्तान 43 रन बनाने में कामयाब हुए तो वह मुंबई इंडियंस के लिए बतौर कप्तान तीन हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें- MI vs DC IPL 2020 Final Predictions: ये रहे तीन बड़े कारण जिसकी वजह से आईपीएल 2020 का खिताब जीत सकती है मुंबई इंडियंस

बता दें कि शर्मा से पहले इस खास उपलब्धि को विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर पहले ही हासिल कर चुके हैं.

Share Now

\