IPL 2020: टाइटल स्पॉन्सरशिप की रेस में बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि भी हुई शामिल
आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन से चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) को टाइटल स्पॉन्सर से हटाये जानें के बाद आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप के लिए पतंजलि (Patanjali) ने भी रूचि दिखाई है. योगगुरु बाबा रामदेव (Ramdev) की कंपनी आईपीएल 2020 (IPL 2020) की स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाने पर विचार कर रही हैं. पंतजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने एक बयान में कहा कि, 'हम इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के बारे में सोच रहे हैं, ताकि पतंजलि को ग्लोबल मार्केट मिल सके.' एसके तिजारावाला ने यह भी कहा कि वह बीसीसीआई (BCCI) को इसके लिए एक प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहे हैं.

खबरों की माने तो टाइटल स्पॉन्सरशिप से वीवो को हटाए जानें के बाद बोर्ड को अन्य कंपनी से वीवो जितनी वैल्यू तो नहीं मिलेगी. लेकिन जानकारों की माने तो अगर बीसीसीआई टाइटल स्पॉन्सर से एक तिहाई और दो आधिकारिक पार्टनर्स जोड़ ले तो यह बड़ी बात होगी. वीवो मोबाइल द्वारा बोर्ड को एक साल के लिए करीब 440 करोड़ रूपये दिए जाते थे.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | बीसीसीआई, वीवो ने एक साल के लिये आईपीएल करार निलंबित किया, 2021 में फिर हो सकता है बहाल

बता दें कि इन्विटेशन बिड के तहत नीलामी जीतने वाले को यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन का प्रायोजक नियुक्त किया जाएगा.

इससे पहले, बीसीसीआई ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर वीवो के साथ साझेदारी खत्म कर दी. यह फैसला वीवो को प्रायोजक के तौर पर बनाए रखने के बाद बीसीसीआई और आईपीएल गवनिर्ंग काउंसिल की आलोचना के बाद लिया गया था.